एंटरटेनमेंट

Travel Quotes, Status, Shayari & Caption in Hindi | यात्रा पर शायरी

Travel Quotes in Hindi – यहां पढ़ें बेस्ट ट्रेवल कोट्स तथा पाए नए स्टेटस

क्या आपको भी प्रकृति की सैर करना पसंद है? अपना बैग पैक करके बाहर जाना पसंद करते हैं? तो आज हम आपकी यात्रा को और भी रोमांचक बनाने के लिए थोड़ी मदद करने जा रहे हैं। यहां हम आपको कोई ट्रेवल टिप्स या फिर ट्रेवल डेस्टिनेशन के बारे में नहीं बल्कि सफर पर जाने के लिए मोटिवेट कर रहे हैं और आपके सोशल मीडिया अकाउंट को भी ट्रेवल फ्रेंडली बना रहे हैं। दरअसल, जब हम बाहर जाते हैं या कहीं घूमने जाते हैं तो हमारे पास एक अलग तरह की ऊर्जा होती है। अगर कोई आपके सामने कुछ सकारात्मक विचार रखता है तो यात्रा और मजेदार हो जाती है। क्योंकि हर यात्रा कुछ न कुछ सिखाती है। कई लोग ट्रेवल (travel in hindi) की प्लानिंग करते हैं लेकर न जाने कितनी बार प्लान बनते-बनते रह जाते हैं। लेकिन कोई बात नहीं हम एक बार फिर आपको उत्साहित करेंगे ट्रेवल पर जाने के लिए, क्योंकि ये दुनिया बेहद खूबसूरत है, जब तक जिंदगी के इसके नजारे लेना तो बनता ही है। यहां हम आपको कुछ ऐसे ट्रेवल कोट्स इन हिंदी (travel quotes in hindi) और दमदार यात्रा पर शायरी का कलेक्शन दे रहे हैं जो आपके सफर में ज्यादा खुशी और आत्मविश्वास देंगे, जिसका इस्तेमाल आप अपने सोशल मीडिया के लिए कर सकते हैं। 

यात्रा पर सुविचार – Travel Thoughts in Hindi 

कुछ लोगों के लिए दूसरे शहर या देश की संस्कृति, वहां की लोकप्रिय और खूबसूरत जगहों को देखने, उन्हें करीब से जानने की चाहत होती है तो कोई दुनिया-भर के मशहूर ज़ायकों का लुत्फ उठाने ट्रिप पर निकल जाता है। वहीं दूसरी कुछ लोग अपने घर से बाहर निकलने से भी कतराते हैं। वैसे इस बात में तो कोई दो राय नहीं है कि जो जितना दुनिया देखता है वो उतना ज्यादा सीखता है। यहां हम आपको लिए लाये हैं यात्रा पर सुविचार (travel thoughts in hindi) का कलेक्शन, जिसे आप अपने बोरिंग दोस्तों को भेजकर उन्हें घूमने चलने के लिए उत्साहित कर सकते हैं।

यात्रा पर सुविचार - Travel Thoughts in Hindi

Connect with us

instagram

© 2024 THE GOOD GLAMM GROUP

  • सामग्री और उपयोग
  • घरेलू उपचार
  • त्वचा की देखभाल
  • बालों की देखभाल

Home  »  हिंदी  »  रिलेशनशिप (संबंध)

50+ Best Travel Quotes In Hindi – मुसाफिर शायरी | Musafir Shayari

आवृति गौतम ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार से मास कम्युनिकेशन में एमए किया है। इन्होंने अपने करियर की शुरूआत डिजिटल मीडिया से ही की थी। इस क्षेत्र में इन्हें काम करते हुए दो वर्ष से ज्यादा हो गए ... read full bio

जीवन एक सफर है और हम सब इसके मुसाफिर। जीवन के सफर में भी इंसान बहुत से सफर करता है। यात्राएं कुछ नया तलाशने में मदद करती हैं। कई बार सफर में जाकर ही मुसाफिर को खुद को जानने और समझने का मौका मिलता है। साथ ही यात्राओं और सफर से बहुत कुछ नया सीखने और दुनिया को जानने का भी अवसर मिलता है। कुल मिलाकर जब तक जीवन है, हर इंसान का सफर जारी रहता है। सबका सफर भले ही अलग हो, पर सफर सबको करना पड़ता है। इस जीवन यात्रा और उसमें जारी यात्रा को करने वाले मुसाफिरों के लिए हम लाएं हैं मुसाफिर शायरी। यहां पढ़ें 50 से भी ज्यादा मुसाफिर शायरियां।

चलिए अब नजर डालते हैं यात्रा से जुड़े कोट्स और मुसाफिर शायरी पर।

50 + यात्रा शायरी : Awesome Journey Quotes in hindi | ट्रैवल कोट्स

अब क्रमवार पढ़ें यात्रा और सफर से जुड़ी 50+ यात्रा शायरी और मुसाफिर शायरी। ये शायरियां और कोट्स यात्रा के महत्व को समझाने में मदद करेंगे।

  • खुद को पाना है, तो सफर जरूर कर मुसाफिर।
  • जीवन है एक सफर, इसलिए सफर जरूर कर।
  • जिंदगी को यादगार बनाते चलिए, इसलिए सफर पर जरूर चलिए।
  • करोगे सफर तो मिलेंगे नए दोस्त, राही बनोगो तो मिलेगा हमसफर, जिंदगी के सफर में तू है मुसाफिर, हमेशा चलते रहना जिंदगी की खातिर।
  • जो दुनिया नहीं घूमें, तो क्या घूमा, जो दुनिया नहीं देखी, तो क्या देखा।
  • जब भी सफर करो, दिल से करो, सफर से खूबसूरत यादें नहीं होतीं।
  • जिंदगी है एक खूबसूरत सफर, इसका हर एक पल जी भर जियो, जिंदगी में करते रहो हमेशा सफर, क्या पता ये समां फिर हो न हो।
  • सफर पर चलोगे, तो नई राहें मिलेंगी, बैठे रहने से नहीं होगा कुछ भी हासिल, सपनों को करना है पूरा तो चलते रहो, जीवन की गाड़ी के साथ यू हीं बढ़ते रहो।
  • यात्रा एक गुरु की तरह है, जो जीवन के सबसे नए अध्याय सिखाती है।
  • अगर समझना है जीवन को, तो यात्रा जरूर करिए।

पढ़ते रहें ट्रैवल कोट्स

11.जीवन और सफर दोनों ही नए-नए अनुभव कराते हैं।

  • घूमते रहने से बढ़ता है अनुभव, यात्रा करने से संवरता है जीवन।
  • जीवन और सफर दोनों ही बहुत कुछ सिखाते हैं, ढेरों यादें बनाते हैं, कई नई कहानियां लिख जाते हैं।
  • बिना सफर के जीवन, बिना स्वाद के खाने जैसा होता है।
  • रोमांचकारी होता है सफर कई बार, यादगार होता है सफर पर किसी का साथ, हाथ थामे उसका बस चलते जाइए, मंजिल खुद ही चल के आ जाएगी पास।
  • जिंदा हो, तो यात्राएं किया करो, एक ही जगह तो बेजान पड़े रहते हैं।
  • सफर पर निकलने से बनती हैं यादें, ये यादें ही उम्र भर चलती हैं आपके साथ।
  • यात्रा करने से बढ़ता है अनुभव, यात्रा आपको बनाती है सबसे विनम्र, यात्रा करना सिखाता है जीवन जीना, यात्रा करने से मिलता है सच्चा आनंद।
  • यात्रा हो लंबी, तो मजा आता है, तब हर चीज में आनंद आता है।
  • मुसाफिर बन गया हूं, जिंदगी के सफर में, मुझे तो आसमान छत और जमीन बिस्तर नजर आती है।
  • बढ़ चले हैं कदम अनजान रजगुजर पर, देखते हैं ढलती है शाम किस डगर पर।
  • जिंदगी के सफर को कुछ यूं खास बना लिया, जो भी आया पास उसे बस अपना बना लिया।
  • जिंदगी है छोटी और दुनिया है बड़ी, इसलिए रुकें नहींं, बस सफर करते रहें।
  • आसमान देखना है, तो घर से बाहर निकल, पाना चाहता है कुछ नया, तो सफर तय कर।
  • सफर जीवन को लेकर नई नजर और नजरिया दोनों पैदा करता है।

पढ़ते रहें मुसाफिर शायरी

  • यात्रा में छोड़े गए छोटे-छोटे निशान, एक बड़े सफर की निशानी बन जाते हैं।
  • हर यात्रा आसान है, अगर तुमने ठान लिया है उसे पूरा करना।
  • प्यारा हो हमसफर, तो हर सफर सुहाना बन जाता है।
  • यात्रा चाहे छोटी हो या बड़ी जीवन में कुछ बदलाव जरूर लाती है।
  • सफर हो खास, तो जीवन बदल जाता है। करते रहो सफर, तो मंजिल मिल जाती है।
  • सफर मुश्किल हो या आसान, यात्रा करने से जीवन बनता है आसान।
  • सफर करना है जरूरी, इसके बिना जीवन की यात्रा है अधूरी।
  • दुनिया एक किताब की तरह है और यात्रा उसका एक खास पन्ना।
  • सफर को बनाना है अगर आसान, तो सफर में रखो हमेशा कम सामान।
  • अगर आप यात्रा करते हैं, तो आप दुनिया को करीब से जान सकते हैं।
  • इरादे अगर बुलंद हों, तो हर मुश्किल सफर आसान हो जाता है।
  • सच्ची कहानियों से वास्ता रखना चाहते हो, तो दुनिया की सैर करो।
  • सफर ने मुझे घुमक्कड़ बना दिया, अनजान डगर पर संभलना सीखा दिया।
  • अगर खुद को अकेला समझते हो, तो यात्रा करना शुरू करो। सच मानिए कई नए रिश्ते आपका स्वागत करेंगे।
  • यात्रा सिर्फ मनोरंजन नहीं कराती है, बल्कि आपकी समझ को भी विकसित करती है।

यात्रा कोट्स पढ़ते रहें

  • लंबी यात्रा पर निकला मुसाफिर कई खास अनुभवों के साथ लौटता है।
  • प्रकृति के असल प्रेम और उसकी खूबसरती को समझना है, तो यात्रा जरूर करें।
  • हर जगह की अपनी खासियत होती है, जिनका अनुभव करने के लिए यात्रा जरूरी है।
  • यात्रा आत्मशक्ति को बढ़ाने का काम भी करती है।
  • दुनिया किस तरह बदल रही है, अगर जानना चाहते हैं, तो यात्रा जरूर करें।
  • मानों तो हर दिन एक यात्रा है, क्योंकि जिंदगी का सफर कभी खत्म नहीं होता।
  • जिंदगी के सफर को खास बनाना है, तो खुद को पहले खास समझें।
  • नीला आसमान भी देखा और कई खूबसूरत नजारे देखे, निकला जब यात्रा पर, तो जिंदगी के असल मायने देखे।
  • जिंदगी के सफर में कई घुमावदार सड़क आएंगी, जो पीछे मुड़ने पर मजबूर कर सकती है, लेकिन तुम सिर्फ आगे बढ़ते रहना।
  • सफर के दौरान ही पता चला है कि पेड़-पौधे भगवान का दिया सबसे बड़ा आर्शीवाद हैं।
  • अगर सफर शुरू कर दिया है, तो उसे पूरा भी करो, क्या पता कोई नया अनुभव आपकी जिंदगी बदल दे।
  •   यात्रा हमेशा करते रहना, अच्छे अनुभव बटोरते रहना, जिंदगी का मतलब प्यार है, यही सबको समझाते रहना।

Aviriti Gautam लाइफस्टाइल राइटर

लहसुन के फायदे, उपयोग और नुकसान - garlic (lahsun) in hindi, हल्दी के फायदे, उपयोग और नुकसान - amazing benefits of turmeric (haldi) in hindi, टी ट्री ऑयल के फायदे, उपयोग और नुकसान - all about tea tree oil in hindi, प्रेगनेंसी में आम खाने के फायदे और नुकसान - mango in pregnancy in hindi, सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस के कारण, लक्षण और उपचार - cervical spondylosis causes, symptoms and treatment in hindi, मैग्नीशियम युक्त खाद्य सामग्री और उनके फायदे - magnesium rich foods in hindi, आलू के रस के फायदे और नुकसान - potato juice benefits and side effects in hindi, कपूर के फायदे और नुकसान - camphor (kapoor) benefits and side effects in hindi, करेले के फायदे, उपयोग और नुकसान - bitter gourd (karela) benefits and side effects in hindi, तरबूज के 25 फायदे, उपयोग और नुकसान - watermelon (tarbuj) benefits, uses and side effects in hindi, खाली पेट लहसुन खाने के फायदे और नुकसान - khali pet lahsun khane ke fayde, कान बहना: लक्षण, कारण, उपचार : ear discharge in hindi (kaan behna).

Home » Travel Quotes In Hindi : यात्रा पर अनमोल विचार -ट्रेवल कोट्स हिंदी में !!

Travel Quotes In Hindi : यात्रा पर अनमोल विचार -ट्रेवल कोट्स हिंदी में !!

Safar Par Hindi Quotes – Anmol Vichar On Yatram, Travel Status,  30+ सफ़र (यात्रा) पर अनमोल विचार,  Hindi + English में पढ़े  सफ़र कोट्स कलेक्शन – Travel Quotes In Hindi – दोस्तों जीवन एक यात्रा है। जीवन में आगे बढ़ने के लिए यात्रा करना जरूरी है। यात्रा करने से आपको नये अनुभव, नये लोगो, नये विचार, नई उर्जा, नई ताजगी आदि मिलती हैं। तो आइये जानते हैं सफर (यात्रा) पर महान लोगों द्वारा दिए अनमोल विचार। 

Travel Quotes In Hindi

Quote 1 : Travel and change of place impart new vigor to the mind. – Seneca In Hindi : In Hindi : यात्रा और जगह का परिवर्तन मन को नया जोश प्रदान करता है। – सेनेका

Quote 2 : Live life with no excuses, travel with no regret – Oscar Wilde In Hindi : बिना किसी बहाने के साथ जीवन व्यतीत करें, बिना किसी खेद के साथ यात्रा करें। – ऑस्कर वाइल्ड

Quote 3 : The passion of man to travel got him to the moon. In Hindi : इन्सान के यात्रा करने का जूनून ही उसे चाँद तक पहुँचा दिया। – अज्ञात

Quote 4 : I never travel without my diary. One should always have something sensational to read on the train. -Oscar Wilde In Hindi : मैं अपनी डायरी के बिना कभी यात्रा नहीं करता। ट्रेन में पढ़ने के लिए हमेशा कुछ सनसनीखेज होना चाहिए। -ऑस्कर वाइल्ड

Quote 5 : We are all travelers in the wilderness of this world, and the best we can find in our travels is an honest friend. – Robert Louis Stevenson In Hindi : हम इस दुनिया के जंगल में सभी यात्री हैं, और हमारी यात्रा में जो सबसे अच्छा मिलसकता है, वह एक ईमानदार दोस्त है। – रॉबर्ट लुई स्टीवेन्सन

Top Travel Quotes Hindi

Quote 6 : The real voyage of discovery consists not in seeking new landscapes, but in having new eyes. Marcel Proust In Hindi : खोज की वास्तविक यात्रा नए परिदृश्य की तलाश में नहीं है, बल्कि इसके लिए नई आँखें होनी चाहिए। – मार्सेल प्रूस्ट

Quote 7 : Take every chance you get in life, because some things only happen once. – Karen Gibbs In Hindi : जीवन में मिलने वाले हर मौके को लें, क्योंकि कुछ चीजें केवल एक बार होती हैं। – करेन गिब्स

Quote 8 : The best education I have ever received was through travel. – Lisa Ling In Hindi : मुझे अब तक की सबसे अच्छी शिक्षा यात्रा के माध्यम से मिली। – लिसा लिंग

Quote 9 : Take only memories, leave only footprints. – Chief Seattle In Hindi : केवल यादें ले लो, केवल पैरों के निशान छोड़ दो। – मुख्य सिएटल

Quote 10: Writing is like travelling. It’s wonderful to go somewhere, but you get tired of staying. – Langston Hughes In Hindi : लेखन एक यात्रा की तरह है किसी जगह पर जाना अच्छा है, अगर आप रुक कर थक गए हैं । – लैंग्स्टन ह्यूजेस

Quote 11: I see travelling as a great learning process, and my biggest dream is to travel the world. – Pooja Hegde In Hindi : मैं यात्रा को एक महान सीखने की प्रक्रिया के रूप में देखता हूँ, और मेरा सबसे बड़ा सपना पूरे विश्व की यात्रा करना है। – पूजा हेगड़े

Quote 12: A ship in a harbor is safe, but it not what ships are build for. – John A. Shedd In Hindi : एक जहाज एक बंदरगाह में सुरक्षित है, लेकिन जहाज इसके लिए नहीं बनाए जाते हैं। -जॉन ए. शेड

Quote 13: A good traveler has no fixed plans, and is not intent on arriving. – Lao Tzu In Hindi : एक अच्छे यात्री की कोई निश्चित योजना नहीं होती है, और यह पहुँचने का इरादा नहीं है । – लओ टजू

Quote 14: The world is a book, and those who do not travel read only a page. – Saint Augustine In Hindi : दुनिया एक किताब है, और जो यात्रा नही करते है वे केवल एक पन्ना पढ़ते है। – सेंट ऍगस्टीन

ट्रेवल कोट्स हिंदी में ~ Best Travel Quotes Hindi

Quote 15: It feels good to be in the right direction. – Freya Stark In Hindi : सही दिशा में होना अच्छा लगता है। – फ्रीया स्टार्क

Quote 16: Life is a travelling to the edge of knowledge, then a leap taken. – D. H. Lawrence In Hindi : जीवन ज्ञान पाने के लिए एक यात्रा है, फिर एक उछाल लिया जाना चाहिए । – डी. एच. लॉरेंस

Quote 17: Do not follow where the path may lead. Go instead where there is no path and leave a trail – Ralph Waldo Emerson In Hindi : वहां अनुसरण न करें जहाँ रास्ता ले जा सकता है। इसके बजाय जाओ जहाँ कोई रास्ता नहीं है और एक निशान छोड़ दो – राल्फ वाल्डो इमर्सन

Quote 18: Tourists don’t know where they’ve been, travelers don’t know where they’re going. -Paul Theroux In Hindi : पर्यटक यह नहीं जानते कि वे कहाँ हैं, यात्रियों को नहीं पता कि वे कहाँ जा रहे हैं। -पुल थेरॉक्स

Quote 19: A lie can travel half way around the world while the truth is putting on its shoes. – Charles Spurgeon In Hindi : एक झूठ से दुनिया भर के आधे रास्ते पर जा सकते हैं, जबकि सच्चाई उसे अपने जूते पर डाल रही है । -चार्ल्स स्पार्जन

Quote 20: Everything you do is based on the choices you make – Wayne Dyer In Hindi : आप जो कुछ भी करते हैं वह आपके द्वारा किए गए विकल्पों पर आधारित होता है। – वेन डायर

Quote 21: Live your life by a compass, not a clock. – Stephen Covey In Hindi : एक घड़ी की तरह नहीं बल्कि एक कम्पास द्वारा अपना जीवन जियो। -स्टीफन कोवे

Quote22: The real fun of living is in the journey itself. – Unknown In Hindi : जिन्दगी जीने का असली मजा यात्रा में ही हैं। – अज्ञात

Quote23 : I see travelling as a great learning process, and my biggest dream is to travel the world. – Unknown In Hindi : मैं यात्रा को एक महान सीखने की प्रक्रिया के रूप में देख रहा हूं, और मेरा सबसे बड़ा सपना दुनिया की यात्रा करना है । – अज्ञात

Quote24 : Travel is never a matter of money but of courage. – Paolo Coelho In Hindi : यात्रा कभी भी धन की बात नहीं होती बल्कि साहस की होती है। – पाउलो कोइल्हो

Quote 25 : Success comes to those who dedicate everything to their passion in life. To be successful, it is also very important to be humble and never let fame or money travel to your head. – A. R. Rahman In Hindi : सफलता उन सभी लोगों के लिए होती है, जो जीवन में अपने जुनून के लिए सब कुछ समर्पित करते हैं। सफल होने के लिए, नम्र होना बहुत महत्वपूर्ण है और कभी भी प्रसिद्धि एवं पैसे को आप अपने सिर पर ना चढने दें । – ए.आर. रहमान

Travel Status Quote Hindi 

Quote 26: Traveling brings new energy and thoughts are positive in us. Many types of mental disorders go away. – Unknown In Hindi : यात्रा करने से हमारे अंदर नई उर्जा का संचार होता हैं और विचार सकारात्मक होते हैं. कई प्रकार के मानसिक विकार दूर हो जाते हैं। – अज्ञात

Quote 27: I’m always taking pictures and traveling with a camera and have so many photos that I’ve done a book. Norman Reedus In Hindi : मैं हमेशा तस्वीरें लेता हूं और कैमरे के साथ यात्रा करता हूं मेरे पास इतनी सारी तस्वीरें है जिनकी मैंने एक किताब बनायीं है । – नॉर्मन रीडस

Quote 28: Own only what you can always carry with you: known languages, known countries, known people. Let your memory be your travel bag -Aleksandr Solzhenitsyn In Hindi : केवल वही है जो आप हमेशा अपने साथ ले जा सकते हैं: ज्ञात भाषाएँ, ज्ञात देश, ज्ञात लोग। अपनी याददाश्त को अपना यात्रा बैग बनाने दें। – अलेक्सांडर सोल्जहेनित्सिन

Quote 29: Like all great travelers, I have seen more than I remember, and remember more than I have seen. – Benjamin Disraeli In Hindi : सभी महान यात्रियों की तरह, मैंने जितना याद किया है, उससे अधिक देखा है, और जितना मैंने देखा है उससे अधिक याद है। – बेंजामिन डिसरायली

Quote 30: The biggest adventure you can ever take is to live the life of your dreams. सबसे बड़ा रोमांच जो आप कभी भी ले सकते हैं वह है अपने सपनों का जीवन जीना।

Quote 31: I travel light. I think the most important thing is to be in a good mood and enjoy life, wherever you are. In Hindi : मैं आराम से यात्रा करता हूँ मुझे लगता है कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप एक अच्छी मन्हास्तुति में रहें और जीवन का आनंद लें, चाहे आप कहीं भी हो ।

Quote 32: You can shake the sand from your shoes, but it will never leave your soul. In Hindi : आप अपने जूते से रेत हिला सकते हैं, लेकिन यह आपकी आत्मा को कभी नहीं छोड़ेगा।

Quote 33: Blessed are the curious for they will have adventures. In Hindi : धन्य हैं वे जो रोमांच के लिए उत्सुक हैं।

Quote 34: Travel makes a wise man better but a fool worse. In Hindi : यात्रा एक बुद्धिमान व्यक्ति को बेहतर बनाती है लेकिन एक मूर्ख को बदतर।

यह भी पढ़ें –

साहस के प्रति जागरूक करते अनमोल विचार

समय के महत्व पर हिंदी कोट्स – समय पर सुविचार

लक्ष्य के प्रति उत्साहित करते अनमोल विचार

जीवन में शक्ति देते प्रेरणादायक विचार

“यात्रा पर अनमोल विचार ~ ट्रेवल कोट्स हिंदी में Travel Quotes In Hindi” ने आपको  कितना इंस्पायर्ड किया , मोटिवेट किया कृपया कमेंट कर अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें , जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

You may also like:

40 life reality motivational quotes in hindi, steve jobs quotes : inspirational words from the late apple co-founder, napoleon hill quotes: wisdom for success and personal growth, व्यापार सफलता पर प्रेरणादायक कोट्स ; motivational business quotes in hindi, mukesh jadaun.

View all posts by Mukesh Jadaun

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top 90+ Travel Quotes in Hindi

Travel Quotes in Hindi. यात्रा, मानवता के सबसे महत्वपूर्ण अनुभवों में से एक है। यह न केवल नई जगहों की खोज का मौका देता है, बल्कि इस दौरान हम नए लोगों से मिलते हैं, अलग-अलग संस्कृतियों और यात्रा से न केवल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाता है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है। अद्भुत प्राकृतिक दृश्य, अलोकिक खूबसूरती, और ऐतिहासिक स्थल देखकर हमारा मन प्रसन्न होता है और स्वस्थ महसूस होता है विचारधाराओं से परिचित होते हैं | इस पोस्ट में हमने यात्रा से सम्बंधित कई कोट्स शामिल किये है जो आपको जरुर पसंद आयेंगे |

Table of Contents

Travel Quotes in Hindi

Travel Quotes in Hindi

किसी जगह के बारे में ज़िन्दगी भर सुनने से अच्छा है कि एक बार उसे जाकर खुद देख लिया जाए
ना मंजिलों के लिए, ना ही रास्तों के लिए मेरा ये सफर है ,खुद से खुद की पहचान के लिए
यात्रा जीवन का वह सुखद अनुभव हैं जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता हैं
रस्ते कहाँ ख़त्म होते हैं जिंदगी के सफर में मंजिल भी वहीं है जहाँ ख्वाहिशें थम जाएँ
कुछ सपने पूरे करने हैं, कुछ मंजिलों से मिलना है अभी सफर शुरू हुआ है, मुझे बहुत दूर तक चलना है
बहुत कर लिया मलाल ज़िन्दगी में, चलो आज अपनी ज़िन्दगी जी लेते हैं रह चुके बहुत हम घर में सिमट कर, चलो आज घर से कहीं दूर चलते हैं
जब भी सफर करो, दिल से करो सफर से खूबसूरत यादें नहीं होतीं
सफर पर न जाओ तो घूमे बिना, छुट्टियां बर्बाद हो जाती है सभी संग घूमते है, तो चेहरे पर खुशियां छा जाती है
सफर पर चलोगे, तो नई राहें मिलेंगी, बैठे रहने से नहीं होगा कुछ भी हासिल सपनों को करना है पूरा तो चलते रहो, जीवन की गाड़ी के साथ यू हीं बढ़ते रहो
हम जितनी दुनिया देखते जाते हैं हमारे नज़रिए का दायरा उतना ही बढ़ता जाता है.
बहुत देखे ये खराब दुनिया वाले अब मुझे ये खूबसूरत दुनिया देखनी है
घूमना है मुझे ये सारा जहां, तुम्हे अपने साथ लेके बनानी हैं बहुत सी यादें, हाथों में तुम्हारा हाथ लेके
हो जायेगा सफ़र आसां आओ साथ चलकर देखें कुछ तुम बदलकर देखो कुछ हम बदलकर देखें
सफर को जारी रखना ज़रूरी है मंज़िल का क्या है वो आज नहीं तो कल मिल ही जाती है
आओ संग में एक कहानी बनाते हैं चलो कहीं घूम के आते हैं
ज़िन्दगी वही है जिसमे उठना-गिरना और घूमना फिरना लगा रहता है
करोगे सफर तो मिलेंगे नए दोस्त, राही बनोगो तो मिलेगा हमसफर जिंदगी के सफर में तू है मुसाफिर, हमेशा चलते रहना जिंदगी की खातिर
जब हम यात्रा करते हैं तो हम थकते नही हैं क्योकि इस कार्य को हम हमेशा दिल से करते हैं
मेरा यह हृदय इस दुनिया को घूमने के लिए बना था
एक सफ़र पे यूँ ही कभी चल दो तुम जो दुरी खुद से है, उसे खत्म करने के लिए

Traveller Quotes in Hindi

Traveller Quotes in Hindi

दुनिया एक किताब है, और जो यात्रा नहीं करते हैं वे केवल एक पन्ना ही पढ़ते हैं
हम ज़िंदगी से भागने के लिए सफ़र नहीं करते बल्कि इसलिए करते हैं ताकि ज़िंदगी हमसे न भागे
जो सबक हमे किताबो से नही मिल पाता वो एक सफर हमे सीखा देता है
रोमांचकारी होता है सफर कई बार, यादगार होता है सफर पर किसी का साथ हाथ थामे उसका बस चलते जाइए, मंजिल खुद ही चल के आ जाएगी पास
यात्रा एक गुरु की तरह है जो जीवन के सबसे नए अध्याय सिखाती है
बिना सफर के जीवन बिना स्वाद के खाने जैसा होता है
दुनिया किस तरह बदल रही है अगर जानना चाहते हैं तो यात्रा जरूर करें
हजारों मील की यात्रा एक कदम से शुरू होती हैं
मंजिल बड़ी हो तो सफ़र में कारवां छूट जाता है मिलता है मुकाम तो सबका वहम टूट जाता है
हर मंजिल की एक पहचान होती है और हर सफ़र की एक कहानी

Travel Status in Hindi

Travel Status in Hindi

जिंदगी है एक खूबसूरत सफर, इसका हर एक पल जी भर जियो जिंदगी में करते रहो हमेशा सफर, क्या पता ये समां फिर हो न हो
जो दुनिया नहीं घूमें, तो क्या घूमा जो दुनिया नहीं देखी, तो क्या देखा
यात्रा का मतलब है अपने अंदर को खोजना और नये रंग देखना
मुसाफिर बन गया हूं, जिंदगी के सफर में मुझे तो आसमान छत और जमीन बिस्तर नजर आती है
सफर की कठिनाइयां मंज़िल की खूबसूरती बयां करती हैं
जिंदा हो, तो यात्राएं किया करो एक ही जगह तो बेजान पड़े रहते हैं
चल वहीं ऐ दिल जहाँ हमसफर है मेरा ये अजनबी रास्ते वो आखिरी सफर है तेरा
सफ़र में नींद ऐसी खो गई हम न सोए रात थक कर सो गई
किसी मंजर पर में रूका नहीं कभी खुद से भी मैं मिला नहीं.. फिर से उड़ चला

Quotes on Travel in Hindi

Quotes on Travel in Hindi

सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो
हर किसी को दुनिया घूमने का शौक नहीं होता पर जिन्हें होता है, वो इसकी असली कीमत समझते हैं
विभिन्न भाषा और संस्कृति को देखते है पर्यटन से आप बहुत कुछ सीखते है
बढ़ चले हैं कदम अनजान रजगुजर पर देखते हैं ढलती है शाम किस डगर पर
मैं उड़ना चाहता हूँ, दौड़ना चाहता हूँ गिरना भी चाहता हूँ, बस रुकना नहीं चाहता
उठ के ऊपर अपनी आदतों से शुरू करो एक नया सफ़रनामा
मुसाफ़िरत का वलवला सियाहतों का मश्ग़ला जो तुम में कुछ ज़ियादा है सफ़र करो सफ़र करो
जीवन को गतिशील रखने के लिए यात्रा जरूरी हैं क्योकि रूका हुआ पानी में ख़राब हो जाता हैं
आसमान देखना है, तो घर से बाहर निकल पाना चाहता है कुछ नया, तो सफर तय कर
सिर्फ़ यात्रा करों और दुनिया की सारी सुन्दरता जरूर देखों

Solo Travel Quotes in Hindi

Solo Travel Quotes in Hindi

जीवन को गतिशील रखने के लिए यात्रा जरूरी हैं क्योकि रूका हुआ पानी, ख़राब हो जाता हैं
इंसान के यात्रा करने का जूनून ही उसे चांद तक पहुंचा दिया
धुआं छंटा खुला गगन मेरा नयी डगर नया सफर मेरा
बहुत कुछ सिखाया जिंदगी के सफर अनजाने ने वो किताबों में दर्ज था ही नहीं, जो पढ़ाया सबक जमाने ने
खुद को पाना है तो सफर जरूर कर मुसाफिर
एक किताब पढ़ने से जितना सीखते हैं उसका हजार गुना यात्रा करने से सीखते हैं
ज़िंदगी के सफर में सफ़र करने की चाहत रखना ज़िंदगी को सवार देता है
केवल यादें ले लो केवल पैरों के निशान छोड़ दो
जीवन और सफर दोनों ही बहुत कुछ सिखाते हैं ढेरों यादें बनाते हैं, कई नई कहानियां लिख जाते हैं

Travel Messages in Hindi

Travel Messages in Hindi

मुझे खबर थी मेरा इन्तजार घर में रहा ये हादसा था कि मैं उम्र भर सफर में रहा
चलो, जहां गया नहीं हूँ वहीं से शुरुआत करें
सैर कर दुनीया की गालिब, जिन्दगानी फिर कहा जिन्दगानी गर रही तो, नौजवानी फिर कहा
समुंदर की लहरें, वो ताज़ी हवाएं, रेत की नमी, वो पेड़, वो जमीन सब मुझे अब अपने घर बुला रहे हैं
वो लुत्फ़ उठाएगा सफ़र का आप-अपने में जो सफ़र करेगा ग़मगीन
यात्रा उस खुदा की तरफ जाने की है जो हमें खुदा का दर्शन कराता है
जिन्दगी एक सफर है और यात्रा उसका सुंदर अंग है
यात्रा करने के लिए पैसों की जरूरत नहीं बल्कि मन की जरूरत होती है
दुनिया तो एक खुली किताब है और जो लोग इस दुनिया को देखने की ख्वाहिश नहीं रखते, वे सिर्फ़ एक ही पन्ना पढ़ते हैं
जो जिन्दगी का मज़ा लेना चाहता है वो दुनिया को घूमने चला जाए

Journey Quotes in Hindi

Journey Quotes in Hindi

सबसे अच्छी यात्राएं, सबसे अच्छे प्यार की तरह होती हैं जिसका वास्तव में अंत नही हैं
जितनी जगहें दुनिया में देखेंगे उतने ही बड़े नजारे दिखेंगे
कुछ हासिल नहीं हुआ तो क्या हुआ मुसाफिर थे हम, किसी चीज का हमें गम कहां
पहाड़ों के बीच ऐशो-आराम की चीज़ें तो नहीं मिलती मगर आराम और चैन ज़रूर मिल जाता है
गिरना - अठना, चलना - दौड़ना, घूमना - फिरना इसी में ही तो ज़िंदगी जीने का असली मज़ा है
यात्रा एक शिक्षा है जो हमें अपनी सीमाओं को पार करना सिखाती है
जिंदगी को यादगार बनाते चलिए इसलिए सफर पर जरूर चलिए
तस्वीरों से पहले यात्रा करो क्योंकि ज़िन्दगी शब्दों से बेहतर होती है
मंज़िल आज नही तो कल मिल ही जाएगी ज़िंदगी जीना चाहते हो, तो सफर करना शुरू कर दो

Travel Caption in Hindi

Travel Caption in Hindi

नक़्शे की दुनिया सभी ने देखी है पर दुनिया ने उसे ही देखा है जिसने पूरी दुनिया देखी है
ये खूबसूरत नज़ारे आंखों में कैद कर लो इस से पहले की ज़िम्मेदारियां तुम्हे कैद कर लें
यात्रा करने से आपके हर एक पल की खुशी आपके मन में कैद हो जाती है उस एक यात्रा की कहानी आपको ज़िंदगी भर याद रहती है
माना की ठहरना भी ज़रूरी है पर केवल मृत व्यक्ति ही जीवन भर एक ही जगह पर ठहरा रह सकता है
यात्रा हर कोई करता हैं, पर कुछ लोग पूरी दुनिया की यात्रा करते हैं और कुछ लोग सिर्फ घर से ऑफिस तक ही यात्रा करते हैं
आप ख़ुशी को नही खरीद सकते हैं, लेकिन यात्रा के लिए हवाई जहाज का टिकट खरीद सकते हैं यह ख़ुशी खरीदने के बराबर हैं
जब एक व्यक्ति यात्री होता है, तो दुनिया उसका घर और आकाश उसकी छत होती है जहाँ वह अपनी टोपी अपने घर में लटकाता है, और सब लोग उसका परिवार होते हैं
ज़िन्दगी भर की खुशियाँ किसी को नहीं मिलती, इसीलिए हमे खूबसूरत जगहों पे घूमते रहना चाहिए क्यूंकि हर खूबसूरत सफर में हम छोटी छोटी ज़िंदगियाँ बिता सकते हैं
यदि आप युवा और सक्षम हैं तो यात्रा जरूर करें, बिना पैसे के बारे में सोचे क्योकि अनुभव पैसे की तुलना में कहीं अधिक मूल्यवान होगा
यात्रा आपका ह्रदय उदार बना देती है, आपकी समझ का विस्तार करती है और आपका जीवन उन कहानियों से भर देती है, जो आप बता पायें
हम इस दुनिया के जंगल में सभी यात्री हैं और हमारी यात्रा में सबसे अच्छा जो हम पाते हैं, वह एक ईमानदार दोस्त है
यात्रा करने से हमारे अंदर नई उर्जा का संचार होता हैं, और विचार सकारात्मक होते हैं कई प्रकार के मानसिक विकार दूर हो जाते हैं
ऑफिस के एक कमरे को अपना घर मान लेने से आपको सिर्फ पैसे मिलते हैं लेकिन अगर आप पूरी दुनिया के हर हिस्से में जाकर, उसे अपना घर बना लें तो आपको खुशी मिलती है

उम्मीद है आप सभी को ये पोस्ट Travel Quotes in Hindi पसंद आया होगा | अगर आप भी ट्रेवल पसंद करते है तो पोस्ट को जरुर शेयर करें ताकि दुसरे लोग भी ट्रेवल के बारे में गंभीरता से सोंचे और इसके फन को जाने | 

  • Hope Quotes in Hindi
  • Father Son Quotes in Hindi
  • Jhoot Quotes in Hindi

Travel Quotes in Hindi

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

HindiKhojijankari

विश्व पर्यटन दिवस एवं राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 2023 पर कोट्स, कविता एवं शायरी के जरिए भेजें शुभकामनाएं । World and National Tourism Day Quotes in Hindi

Tourism-Day-quotes-in-hindi

International Tourism Day Quotes in hindi, विश्व पर्यटन दिवस एवं राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कोट्स, कविता (Poem on rashtriya paryatan divas wishes), अनमोल विचार और शायरी, कोट्स (National Tourism Day Poem & Quotes on National Tourism Day 2023, Slogan On World Tourism Day Quotes In Hindi, Quotes on Tourism Day, Tourism Day shayari 2023, Tourism Day Slogans in Hindi)

भारत में हर साल 25 जनवरी का दिन राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के रुप में मनाया जाता है। भारत का इतिहास आकर्षक धरोहरों से समृद्ध है जिसे जानने और समझने के लिए आए दिनों दुनिया भर के लोग भारत में पर्यटन करने आते हैं।

भारत में पर्यटन दिवस की शुरुआत साल 1948 से हुई जिसका प्रमुख उद्देश्य भारत में पर्यटन को बढ़ावा देना है। पर्यटन दिवस केवल भारत में ही नहीं बल्कि विश्व में भी मनाया जाता है हालांकि इनकी तिथियां भिन्न-भिन्न है। एक ओर जहां 25 जनवरी का दिन भारत में राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के रूप में मनाया जाता है तो वहीं दूसरी ओर 27 सितंबर को विश्व भर में विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है।

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि भारत की कुल जीडीपी का लगभग 6.8 % हिस्सा केवल राष्ट्रीय पर्यटन की देन है। अब इसी बात से आप देश की अर्थव्यवस्था में पर्यटन का योगदान समझ सकते हैं।

हमारे जीवन में भी पर्यटन का बहुत विशेष महत्व होता है। या फिर कुछ यूं ही समझ लीजिए कि पर्यटन जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। किसी पर्यटन स्थल पर जाना, वहां की सभ्यता संस्कृति से परिचित होना, उन्हें समझना और आत्मसात करना पर्यटन का प्रमुख ध्येय होता है।

आज इस लेख के जरिए हम आपके लिए राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कोट्स और कविता ( National Tourism Day Quotes & Poem In Hindi) लेकर आए हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप लोगों को पर्यटन का महत्व समझा सकते हैं और राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 2023 (National Tourism Day 2023) की शुभकामनाएं (National Tourism Day Wishes In Hindi) भेज सकते हैं।

  • राष्ट्रीय पर्यटन दिवस क्यों मनाया जाता है? निबंध, इतिहास, महत्व
  • विश्व पर्यटन दिवस पर निबंध व भाषण

Tourism-Day-quotes-in-hindi

विषय–सूची

विश्व पर्यटन दिवस 2023 पर स्लोगन सुविचार (Slogan On World Tourism Day Quotes In Hindi) –

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 2023 पर कोट्स, अनमोल वचन (national tourism day quotes in hindi).

  • मंजिल का इंतजार बेकार है, केवल जीवन के सफर का मजा लीजिए।
  • भारत आध्यात्मिक पर्यटन का एक ऐसा देश है जहां नास्तिक भी धर्म ईश्वर और आस्था पर विश्वास करने लगते हैं।
  • अगर अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहते हैं तो एक बार भारत के सांस्कृतिक धरोहर स्थलों का पर्यटन जरूर करें। मृत्यु के बाद स्वर्ग मिले या ना मिले लेकिन जीते जी इस आध्यात्मिक स्वर्ग का सुख जरूर भोग लें।
  • पर्यटन देश की अर्थव्यवस्था का ऐसा पीलर है जो ना केवल अर्थव्यवस्था में बड़ी भागीदारी निभाते हैं बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा करता है।
  • भारत का समृद्ध इतिहास और सभ्यता तथा संस्कृति भारत को विश्व पर्यटन का सबसे प्रमुख केंद्र बनाते हैं। हमें अपने स्वर्णिम इतिहास और सभ्यता संस्कृति पर गर्व होना चाहिए।
  • भारत की विविधता दुनिया भर के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। भारत में कदम कदम पर सभ्यताएं संस्कृतियों, रीति-रिवाज परंपराएं, त्यौहार, बोलियां और भाषाएं बदलती रहती हैं। यही कारण है कि भारत विश्व पर्यटन की धरोहरों में से एक है।
  • सफर की शुरुआत बेहद खूबसूरत होती है लेकिन उसका अंजाम उतना ही दर्दनाक होता है। हर सफर को अंजाम तक पहुंचना होता है। अंजाम तक पहुंचने के बाद ही यात्राएं सार्थक होती हैं।
  • इतिहास गवाह है आज तक जिस सफर की शुरुआत हुई उसे अंजाम तक जाना ही पड़ा। सफर का अंजाम मंजिल, ख्वाब का अंजाम हकीकत, जिंदगी का अंजाम मौत, और हर मुलाकात का अंजाम जुदाई।
  • व्यवहार में भले ही यह बातें सच लगें या न लगें लेकिन हर आगाज का अंजाम आना लाज़िम है।
  • पर्यटन अनुभव का सर्वोत्तम साधन है। अगर आप प्रकृति सभ्यता समाज और संस्कृति की विविधता को देखना चाहते हैं और उसका अनुभव करना चाहते हैं तो आपको पर्यटन जरूर करना चाहिए।

          – सौरभ शुक्ला

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कविता (National Tourism Day Poem in Hindi)

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर शायरी (national tourism day shayari in hindi), leave a comment cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

1Hindi

यात्रा पर अनमोल कथन (Yatra) Travel Quotes in hindi

यात्रा पर अनमोल कथन (Yatra) Travel quotes in hindi

आज के इस लेख मे हमने यात्रा पर अनमोल कथन (Yatra) Travel quotes in hindi हिन्दी मे लिखा है। यह सफ़र पर शायरी हमें इसके महत्व को बताते हैं।

जीवन में यात्रा करना एक अलग ही सुंदर अनुभव होता है। यात्रा करने से हर किसी व्यक्ति को देश-दुनिया के विषय में बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इससे व्यक्ति एक सीमा के अंदर बंधे रहने से मुक्त होता और जीवन में नई चीजों के बारे में जानता है।

आज हमने इस पोस्ट में महान व्यक्तियों द्वारा यात्रा पर कहे अनमोल कथनों का हिन्दी अनुवाद किया है जिससे हमको बहुत कुछ सिखने को मिलता है और यात्रा करने के महत्व को समझ आता है।

यात्रा पर बेहतरीन अनमोल कथन (Yatra) Best Travel Quotes in hindi

1. The world is a book, and those who do not travel read only a page. Saint Augustine दुनिया एक की किताब तरह है , और जो यात्रा नहीं करते हैं वे केवल एक पेज पढ़ते हैं । – सेंट अगस्टाइन

2. Life is short and we have never too much time for gladdening the hearts of those who are traveling the dark journey with us. Oh, be swift to love, make haste to be kind. Henri Frederic Amiel जीवन बहुत छोटा है, और हमारे पास इस अंधेरे सफर में हमारे साथ यात्रा कर रहे लोगों के दिलों को खुश  करने के लिए बहुत अधिक समय नहीं है। तो प्यार करने के लिए जल्दी करे, और दयालू बनने के लिए भी जल्दि करें  । – हेनरी फ्रेडरिक अमिएल

3. Success comes to those who dedicate everything to their passion in life. To be successful, it is also very important to be humble and never let fame or money travel to your head. A. R. Rahman सफलता उन सभी लोगों के लिए होती है, जो जीवन में अपने जुनून के लिए सब कुछ समर्पित करते हैं। सफल होने के लिए , नम्र होना बहुत महत्वपूर्ण है और कभी भी प्रसिद्धि एवं पैसे को आप अपने सिर पर ना चढने दें । – ए.आर. रहमान

4. I see travelling as a great learning process, and my biggest dream is to travel the world. Pooja Hegde मैं यात्रा को एक महान सीखने की प्रक्रिया के रूप में देख रहा हूं, और मेरा सबसे बड़ा सपना दुनिया की यात्रा करना है । – पूजा हेगड़े

5. A lie can travel halfway around the world while the truth is putting on its shoes. Charles Spurgeon एक झूठ से दुनिया भर के आधे रास्ते पर जा सकते हैं, जबकि सच्चाई उसे अपने जूते पर डाल रही है । -चार्ल्स स्पार्जन

6. Life is a travelling to the edge of knowledge , then a leap taken. D. H. Lawrence जीवन ज्ञान पाने के लिए एक यात्रा है, फिर एक उछाल लिया जाना चाहिए । – डी. एच. लॉरेंस

7. The best education I have ever received was through travel. Lisa Ling मैंने हमेशा यात्रा के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्राप्त की है । – लीसा लिंग

8. A good traveler has no fixed plans and is not intent on arriving. Lao Tzu एक अच्छे यात्री की कोई निश्चित योजना नहीं होती है, और यह पहुँचने का इरादा नहीं है । – लओ टजू

9. Writing is like travelling. It’s wonderful to go somewhere, but you get tired of staying. Langston Hughes लेखन एक यात्रा की तरह है किसी जगह पर जाना अच्छा है, अगर आप रुक कर थक गए हैं ।- लैंग्स्टन ह्यूजेस

10. The real voyage of discovery consists not in seeking new landscapes, but in having new eyes. Marcel Proust खोज की वास्तविक यात्रा नए परिदृश्य की तलाश में नहीं है, बल्कि इसके लिए नई आँखें होनी चाहिए। – मार्सेल प्रूस्ट

11. I’m always taking pictures and traveling with a camera and have so many photos that I’ve done a book. Norman Reedus मैं हमेशा तस्वीरें लेता हूं और कैमरे के साथ यात्रा करता हूं मेरे पास इतनी सारी तस्वीरें है जिनकी मैंने एक किताब बनायीं है । – नॉर्मन रीडस

12. I travel light. I think the most important thing is to be in a good mood and enjoy life, wherever you are. मैं आराम से यात्रा करता हूँ मुझे लगता है कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप एक अच्छी मन्हास्तुति  में रहें और जीवन का आनंद लें,  चाहे आप कहीं भी हो ।

13. The traveler sees what he sees, the tourist sees what he has come to see. Gilbert K. Chesterton यात्री वह देखता है जो कि वह क्या देखना चाहता है, पर्यटक वह देखता है जो कि वह क्या देखने आया है। -गिल्बर्ट के. चेस्टरटन

14. Modern travelling is not travelling at all; it is merely being sent to a place, and very little different from becoming a parcel. John Ruskin आधुनिक यात्रा, यात्रा बिल्कुल नहीं है ; यह केवल एक जगह पर भेजा जाना है, और एक पार्सल बनने से बहुत ज्यादा अलग नहीं है। – जॉन रस्किन

15. Though we travel the world over to find the beautiful, we must carry it with us or we find it not. Ralph Waldo Emerson यद्यपि हम दुनिया भर में खूबसूरती खोजने के लिए यात्रा करते हैं या तो इसे  हमें हमारे साथ ले जाना चाहिए था. इसे खोजना नहीं चाहिए । – राल्फ वाल्डो इमर्सन

16. Travel can be one of the most rewarding forms of introspection. Lawrence Durrell यात्रा आत्मनिरीक्षण के लिये सबसे पुरस्कृत रूपों में से एक हो सकता है । – लॉरेंस दुरेल

17. We are what our thoughts have made us; so take care about what you think. Words are secondary. Thoughts live; they travel far. Swami Vivekananda हम वह है, जो हमारे विचारों ने हमें बनाया है;  इसके बारे में ध्यान रखें आप क्या सोचते हैं । शब्द बाद में आते हैं विचार रहते हैं; वे दूर की यात्रा करते हैं । – स्वामी विवेकानंद

18. We are all travelers in the wilderness of this world, and the best we can find in our travels is an honest friend. Robert Louis Stevenson हम इस दुनिया के जंगल में सभी यात्री हैं, और हमारी यात्रा में सबसे अच्छा जो हम पाते हैं वह एक ईमानदार दोस्त है । – रॉबर्ट लुइस स्टीवेन्सन

1 thought on “यात्रा पर अनमोल कथन (Yatra) Travel Quotes in hindi”

nice blog ……keep it up

Leave a Comment Cancel reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed .

quotes on tourism in hindi

HindiSandesh

80+ Travel Quotes in Hindi | ट्रैवल कोट्स हिन्दी मे

  • Post author: Jayant Deshlahre
  • Post published: 30/11/2023
  • Post category: Quotes
  • Post comments: 0 Comments

Travel Quotes in Hindi : यात्रा हमारे जीवन का एक हिस्सा हैं यात्रा करने से नई दुनिया को अनुभव करने का मौका मिलता है। यात्रा करने से हमे अलग जगहों के सस्कृति को जाने ओर भावनाओ को समझने मे बहुत आनद मिलता है,और प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में यात्रा जरूर करना हैं. यात्रा करने से नये अनुभव, नये लोगो, नये सोच , नई उर्जा, नई उमँगे आदि मिलती हैं. यात्रा करने से अनेको लाभ हैं. इस पोस्ट में Travel Quotes in Hindi दिए गये हैं विनती करता हूँ कि आपको पसंद आयेंगे.

Travel Quotes in Hindi

quotes on tourism in hindi

ये खूबसूरत नज़ारे आंखों में कैद कर लो इस से पहले की ज़िम्मेदारियां तुम्हे कैद कर लें।

इतना सबक किताबें नहीं सीखा पाती, जितना एक यात्रा सीखा देती है।

नक़्शे की दुनिया सभी ने देखी है पर दुनिया ने उसे ही देखा है जिसने पूरी दुनिया देखी है।

जब एक व्यक्ति यात्री होता है, तो दुनिया उसका घर और आकाश उसकी छत होती है, जहाँ वह अपनी टोपी अपने घर में लटकाता है, और सब लोग उसका परिवार होते हैं।

किताबें आपको जीवनी पढ़ना सिखाती है, परन्तु यात्रा आपको जीवन कैसे जीना है यह सिखाती है।

इंसान के यात्रा करने का जूनून ही उसे चांद तक पहुंचा दिया।

जब भी सफर करो, दिल से करो, सफर से खूबसूरत यादें नहीं होतीं।

विभिन्न भाषा और संस्कृति को देखते है, पर्यटन से आप बहुत कुछ सीखते है।

सफर को जारी रखना ज़रूरी है मंज़िल का क्या है वो आज नहीं तो कल मिल ही जाती है।

माना की ठहरना भी ज़रूरी है पर केवल मृत व्यक्ति ही जीवन भर एक ही जगह पर ठहरा रह सकता है।

travel quotes

quotes on tourism in hindi

ना मंजिलों के लिए, ना ही रास्तों के लिए, मेरा ये सफर है ,खुद से खुद की पहचान के लिए.

ज़िन्दगी के सफर में सफर करते रहना ज़िन्दगी को संवार देता है।

बहुत देखे ये खराब दुनिया वाले, अब मुझे ये खूबसूरत दुनिया देखनी है।

हम जितनी दुनिया देखते जाते हैं, हमारे नज़रिए का दायरा उतना ही बढ़ता जाता है.

सफर की कठिनाइयां, मंज़िल की खूबसूरती बयां करती हैं.

कुछ सपने पूरे करने हैं, कुछ मंजिलों से मिलना है, अभी सफर शुरू हुआ है, मुझे बहुत दूर तक चलना है.

बहुत कर लिया मलाल ज़िन्दगी में, चलो आज अपनी ज़िन्दगी जी लेते हैं. रह चुके बहुत हम घर में सिमट कर, चलो आज घर से कहीं दूर चलते हैं.

एक सफ़र पे यूँ ही कभी चल दो तुम, जो दुरी खुद से है, उसे खत्म करने के लिए.

हर सफ़र की एक कहानी ज़रूर होती है अज्ञानता से ज्ञान की !

समुंदर की लहरें, वो ताज़ी हवाएँ, रेत की नमी, वो पेड़, वो ज़मीन, सब मुझे अपने घर बुला रहे हैं.

travel quotes for instagram

quotes on tourism in hindi

जब भी सफर करो, दिल से करो, सफर से खूबसूरत यादें नहीं होतीं.

दुनिया एक किताब है, और जो यात्रा नही करते है वे केवल एक पन्ना पढ़ते है.

एक पर्यटक वो देखता है जो वह देखने के लिए आता है, परन्तु एक यात्री सब कुछ देखता है.

दुनिया एक किताब है, और जो यात्रा नही करते है, वे केवल एक पन्ना पढ़ते है.

तुम जहाँ भी जाते हो किसी न किसी तरह वह तुम्हारा हिस्सा बन जाता है.

यात्रा करने से सभी मानवीय भावनाओं में वृद्धि होती है

जो दुनिया नहीं घूमें, तो क्या घूमा, जो दुनिया नहीं देखी, तो क्या देखा.

पर्यटक यह नहीं जानते कि वे कहाँ हैं, यात्रियों को नहीं पता कि वे कहाँ जा रहे हैं

मुझे सफ़र करना पसंद है, लेकिन पहुँच जाना नापसंद.

यात्रा आपके डर की सीमा को सिकोड़ के रख देता है एवं आपकी सोच की सीमा को बढ़ा देता है.

solo travel quotes

quotes on tourism in hindi

जीवन में मिलने वाले हर मौके का लाभ उठाये, क्योंकि कुछ चीजें केवल एक ही बार होती हैं.

यात्रा जीवन का वह सुखद अनुभव हैं जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता हैं.

आप कहाँ हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। आप जहां जा सकते हैं, उसकी तुलना में आप कहीं नहीं हैं

जीवन और सफर दोनों ही बहुत कुछ सिखाते हैं, ढेरों यादें बनाते हैं, कई नई कहानियां लिख जाते हैं.

एक बुद्धिमान यात्री कभी भी अपने देश का तिरस्कार नहीं करता

धरती पर जीवन महंगा है, किंतु इसमें प्रति वर्ष सूर्य के आसपास की एक मुफ्त यात्रा सम्मिलित है.

यात्रा करना एक विशेष प्रकार का शिक्षा है जो पुस्तकों से नहीं मिलता।

जो यात्रा करते हैं, वे अपने आप में एक सम्पूर्ण विश्वास पाते हैं।

दुनिया देखने के लिए शरीर जरूरी नहीं, बल्कि दृष्टि चाहिए।

जिन्हें रास्ते पर ही जीने का मज़ा आता है, उनके लिए दुनिया हमेशा रोमांच से भरी होती है।

instagram travel quotes

quotes on tourism in hindi

दुनिया देखने का एक ही तरीका है, जाकर देखना

जीवन एक सफ़र है सुहाना, यहाँ कल क्या हो किसने जाना

घूमने का मजा तो इसमें है कि आप हमेशा नए-नए लोगों से मिलते रहते हैं

सफ़र ख़ूबसूरत है, मंज़िल से भी

दुनिया बड़ी है, जाने कहाँ जाने का मन हो उस तरफ जाओ

नियात बदलती रहती है, तो अपनी ज़िन्दगी को भी एक नई दिशा दो

ज़िंदगी में सफ़र करो, क्योंकि दुनिया को देख कर ही आपको समझ मिलेगी

हम इस दुनिया के जंगल में सभी यात्री हैं, और हमारी यात्रा में सबसे अच्छा जो हम पाते हैं वह एक ईमानदार दोस्त है.

यदि आप युवा और सक्षम हैं तो यात्रा जरूर करें बिना पैसे के बारे में सोचे क्योकि अनुभव पैसे की तुलना में कहीं अधिक मूल्यवान होगा

सिर्फ़ यात्रा करों और दुनिया की सारी सुन्दरता जरूर देखों.

Conclusion:

नमस्कार दोस्तों आज आपको Travel Quotes in Hindi or Travel Quotes status in hindi , travel with friends quotes बहुत ही अच्छा पोस्ट लिखे हुए है आपको hindisandesh website मे बहुत पसंद आया होगा आप अपने स्टैटस मे लगाकर इसे अपने दोस्तों को शेयर करे सकते है और कमेन्ट जरूर करे Thank you..

Karma Quotes in Hindi

Best Mahadev Quotes in Hindi

You Might Also Like

Read more about the article 50+ Karma Quotes in Hindi | कर्मा कोट्स हिंदी मे

50+ Karma Quotes in Hindi | कर्मा कोट्स हिंदी मे

Read more about the article 12th February Happy Hug Day Quotes, Shayari, Wishes, Images

12th February Happy Hug Day Quotes, Shayari, Wishes, Images

Read more about the article Steve jobs quotes in hindi | स्टीव जॉब के हिंदी कोट्स

Steve jobs quotes in hindi | स्टीव जॉब के हिंदी कोट्स

Leave a reply cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Best Travel Quotes in Hindi

Pahad mountain short captions: पहाड़ों को लेकर हिंदी में कैप्शन, इंस्टाग्राम तस्वीरों के लिए बेस्ट हैं ये कैप्शन.

Pahad mountain short captions for instagram in hindi

Pahad mountain short captions for instagram in hindi: पहाड़, धरती के वो विशालकाय स्तंभ, जो अपनी भव्यता और खूबसूरती से मन मोह लेते हैं। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, जिनकी चोटियां बर्फ से ढकी रहती हैं, और जिनकी तलहटी में हरी-भरी वादियां होती हैं, प्रकृति का एक अद्भुत नज़ारा पेश करते हैं। पहाड़ों की खूबसूरती का वर्णन शब्दों …

Travelling Captions for Instagram in Hindi: बेस्ट इंस्टाग्राम कैप्शन हिंदी में, सफर और पहाड़ों के लिए कैप्शन

Travelling Captions for Instagram in Hindi

Travelling Captions for Instagram in Hindi: पहाड़, बीच या राजस्थान की रेत.. कहीं भी घूमने जाते हैं तो बढ़िया तस्वीरें जरूर क्लिक करते हैं। तस्वीरें क्लिक करने के बाद उन्हें थोड़ा बहुत एडिट भी करते होंगे। लेकिन जो सबसे मुश्किल काम लगता है वो है अपनी तस्वीरों को एक बढ़िया कैप्शन के साथ अपलोड करना। …

Mountain Travel Captions Instagram Quotes Hindi: बेस्ट सोलो ट्रैवल कैप्शन, क्वोट्स, फनी ट्रैवल इंस्टाग्राम शायरी हिंदी

Mountain Travel Captions Instagram Quotes Hindi

Mountain Travel Captions Instagram Quotes Hindi: ट्रैवल क्वोट्स (Travel quotes Hindi) में कुछ तो है जो एक घुमक्कड़ को बहुत ज्यादा प्रेरणा देते हैं। इंस्टाग्राम (Instagram Captions) के जमाने में तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media Captions) पर शेयर करते समय अगर उसके बारे में अपने जज्बात बेहतर तरीके से नहीं परोसे तो लोग ऐसे ही …

Travel Captions For Instagram in Hindi: इंस्टाग्राम के लिए बेस्ट कैप्शन और ट्रैवल Quotes पढ़ें, ‘माना की ठहरना भी ज़रूरी है पर…. ‘

travel captions for instagram in hindi travel status

Travel Captions For Instagram in Hindi: यात्रियों को दुनिया तक पहुंचाने और उन्हें यात्रा करने के तरीके दिखाने के लिए इंस्टाग्राम (Instagram) सबसे अच्छे प्लेटफार्मों में से एक है। इसलिए इस प्लेटफॉर्म पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करते समय बेहतरीन कैप्शन (instagram captions in hindi) लिखना वास्तव में महत्वपूर्ण है। 100+ Travel Captions And Quotes For …

Best Travel Hindi Quotes for Instagram: पढ़िए इंस्टाग्राम और फेसबुक के लिए बेस्ट ट्रैवल स्टेटस और कैप्शन

Best Travel Hindi Quotes for Instagram

Best Travel Hindi Quotes for Instagram: ट्रैवलिंग कई लोगों के लिए एक सपना होता है. हर एक दुनिया घूमना चाहता है. अच्छी तस्वीरें क्लिक करना चाहता है. अपनी तस्वीरों को अच्छी कैप्शन और स्टेटस के साथ शेयर करना चाहता है. खासतौर पर इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते समय हमें अच्छी-अच्छी कैप्शन लिखने का आइडिया नहीं …

Funkyshayari.com

299+ Best Travel Quotes In Hindi | सफर कोट्स, शायरी ईन हिन्दी

Travel quotes in hindi.

quotes on tourism in hindi

इंसान को सफर पर निकलने ! से रास्ते कभी नहीं !! रोकते अगर कोई रोकता है ! तो वो है उसकी अपनी सोच !! हर किसी को दुनिया घूमने ! का शौक़ नहीं होता !! पर जिन्हें होता है वो इसकी ! असली क़ीमत समझते हैं !! यात्रा आपके डर की सीमा! को सिकोड़ के रख देता है !! एवं आपकी सोच की सीमा! को बढ़ा देता है !! Travel Quotes In Hindi किसी जगह के बारे में ! ज़िन्दगी भर सुनने से अच्छा है !! कि एक बार उसे जाकर खुद देख लो ! ज़िन्दगी वही है जिसमे उठना-गिरना ! और घूमना फिरना लगा रहता है !! सिर्फ़ यात्रा करों और दुनिया !! की सारी सुन्दरता जरूर देखों !! Travel Quotes In Hindi इसे पढ़ें :- Best Bewafa hindi shayari मंज़िल मेरी मुलाज़िम है !! अब ये सफर ही मेरा हमसफ़र है !! ठण्ड में जमना और हर ! धूप में जलना चाहता हूँ मैं हर !! मंज़िल पाना चाहता हूँ हर रास्ते ! पर चलना चाहता हूँ मैं !! जब एक व्यक्ति यात्री होता है !! तो दुनिया उसका घर और ! आकाश उसकी छत होती है !! जहाँ वह अपनी टोपी अपने! घर में लटकाता है और!! सब लोग उसका परिवार होते हैं ! यात्रा आपका ह्रदय उदार बना देती है ! आपकी समझ का विस्तार करती है !! और आपका जीवन उन कहानियों से भर देती है! जो आप बता पायें !! Travel Quotes In Hindi Travel Quotes In Hindi for instagram यात्रा आपको वह दिखा देती है ! जो नक्शा कभी भी नहीं दिखा सकता !! यात्रा आपको वह सीखा देती है जो पूरा ! पुस्तकालय आपको कभी नहीं सीखा सकता !! मैंने पाया है कि यह पता लगाने ! का कोई निश्चित तरीका नहीं है !! कि आप लोगों को पसंद करते हैं ! या नहीं यात्रा करने के बजाय !! इसे पढ़ें :- Best attitude captions for instagram in hindi अब से बीस साल बाद आप ! उन कामों से ज्यादा निराश होंगे !! जो आपने नहीं किए थे ना कि जो ! आपने किए अन्वेषण करें ख्वाब पूरे करें !! Travel Quotes In Hindi एक अच्छे यात्री की कोई निश्चित! योजना नहीं होती है!! और यह पहुँचने का इरादा नहीं है! लओ टजू!! यात्रा करने से सभी, मानवीय भावनाओं में वृद्धि होती है -पीटर होएग यात्रा आपके डर की सीमा ! को सिकोड़ के रख देता है,!! एवं आपकी सोच की ! सीमा को बढ़ा देता है!! Travel Quotes In Hindi जब एक व्यक्ति यात्री होता है, !! तो दुनिया उसका घर और आकाश! उसकी छत होती है, जहाँ वह!! अपनी टोपी अपने घर में लटकाता है! और सब लोग उसका परिवार होते हैं!! यात्रा आपको वह दिखा देती है!! जो नक्शा कभी भी नहीं दिखा! सकता, यात्रा आपको वह सीखा !! देती है जो पूरा पुस्तकालय ! आपको कभी नहीं सीखा सकता!! मुसाफ़िर हैं हम भी मुसाफ़िर हो !! तुम भी, किसी मोड़ पर फिर मुलाक़ात होगी! हम इस दुनिया के जंगल में सभी!! यात्री हैं, और हमारी यात्रा में! सबसे अच्छा जो हम पाते हैं !! वह एक ईमानदार दोस्त है.! Travel Quotes In Hindi आप ख़ुशी को नही खरीद सकते हैं!! लेकिन यात्रा के लिए हवाई जहाज ! का टिकट खरीद सकते हैं,!! यह ख़ुशी खरीदने के बराबर हैं.! Travel Quotes In Hindi for whatsapp यात्रा हर कोई करता हैं पर कुछ!! लोग पूरी दुनिया की यात्रा करते हैं! और कुछ लोग सिर्फ घर से!! ऑफिस तक ही यात्रा करते हैं! सफर पर निकलने से बनती हैं यादें, ये यादें ही उम्र भर चलती हैं आपके साथ एक पर्यटक वो देखता है!! जो वह देखने के लिए आता है,! परन्तु एक यात्री सब कुछ देखता है.!! Travel Quotes In Hindi दुनिया एक किताब है, और! जो यात्रा नही करते है,!! वे केवल एक पन्ना पढ़ते है.! इसे पढ़ें :- Best happy kartik purnima wishes in hindi यात्रा आपके डर की सीमा! को सिकोड़ के रख देता है!! एवं आपकी सोच की! सीमा को बढ़ा देता है.!! बहुत हो गया काम काज!! चलो दोस्तों GOA चलते हैं! बहुत हो गया काम काज!! चलो दोस्तों GOA चलते हैं! Travel Quotes In Hindi आप कहाँ हैं, इससे कोई फर्क नहीं!! पड़ता। आप जहां जा सकते हैं! उसकी तुलना में आप कहीं नहीं हैं!; नक़्शे की दुनिया सभी ने देखी है!! पर दुनिया ने उसे ही देखा है! जिसने पूरी दुनिया देखी है!! धरती पर जीवन महंगा है,! किंतु इसमें प्रति वर्ष सूर्य के!! आसपास की एक मुफ्त यात्रा सम्मिलित है! वास्तविक खोज-यात्रा नए !! परिदृश्यों की तलाश में नहीं,! बल्कि नई दृष्टि में है!! किसी जगह के बारे में ज़िन्दगी भर ! सुनने से अच्छा है कि एक बार !; उसे जाकर खुद देख लो.!! Travel Quotes In Hindi for wishes मैं अपनी डायरी के बिना कभी! यात्रा नहीं करता। ट्रेन में पढ़ने के!! लिए हमेशा कुछ सनसनीखेज होना चाहिए! लेखन एक यात्रा की तरह है किसी !! जगह पर जाना अच्छा है, अगर ! आप रुक कर थक गए हैं!! जीवन का सबसे बड़ा उपयोग ! इसे किसी ऐसे चीज में लगाने !! में है जो इसके बाद भी रहे.! Travel Quotes In Hindi जीवन वो है जो आपके साथ ! तब होता है जब आप अन्य योजनाएं !! बनाने में व्यस्त होते हैं.! जब एक व्यक्ति यात्री होता है, ! तो दुनिया उसका घर और आकाश !! उसकी छत होती है, जहाँ वह अपनी ! टोपी अपने घर में लटकाता है!! और सब लोग उसका परिवार होते हैं! हम इस दुनिया के जंगल में सभी !! यात्री हैं, और हमारी यात्रा में सबसे ! अच्छा जो हम पाते हैं वह एक ईमानदार!! दोस्त है। रॉबर्ट लुइस स्टीवेन्सन! Travel Quotes In Hindi ठण्ड में जमना और धूप ! में पिघलना चाहता हूँ, इस.जंजाल !! से दूर मैं घूमने निकलना चाहता हूँ! हम भी दरिया है हमे अपना ! हुनर मालूम है, जिस तरफ भी !! चल देंगे रास्ता हो जाएगा! मंज़िल मिलने की ख़ुशी दो!! पल की होती है, सफर की ! याद ज़िन्दगी भर आती है!! ना किसी हमराही की तलाश ! ना किसी हम सफर की मैं अकेला !! आया था अकेला ही जाऊंगा।/!! सफर कितना भी लम्बा हो ! कट ही जाना है, दर्द कहीं ना !! कहीं किसी ना किसी तरह बंट ही जाना है! Travel Quotes In Hindi हर मुसाफिर यहाँ मंज़िल का!! इंतज़ार नहीं कर रहा खुश होने ! के लिए कुछ सफर का मज़ा भी !! जी भर कर ले रहे हैं! Travel Quotes In Hindi for father हर मुसाफिर यहाँ मंज़िल का!! इंतज़ार नहीं कर रहा खुश होने ! के लिए कुछ सफर का मज़ा !! भी जी भर कर ले रहे हैं! किसी को मंज़िल की भूख है!! तो किसी को पैसों की प्यास है,! पर सच कहूँ तो मेरे लिए ये सफर ही ख़ास है!! पहाड़ों के बीच ऐशो-आराम! की चीज़ें तो नहीं मिलती मगर !! आराम और चैन ज़रूर मिल जाता है!! Travel Quotes In Hindi वो मंज़िल खूबसूरत नहीं ! लगती जिसका सफर कठिन नहीं होता।!! ये खूबसूरत नज़ारे आँखों में! कैद कर लो इस से पहले की!! ज़िम्मेदारियाँ तुम्हे कैद कर लें।/!! ज्ञानी वो नहीं जिसने किताबें!! अधिक पड़ी है, अपितु ज्ञानी ! वो है जिसके पास तजुर्बा अधिक है!! घूमना है मुझे ये सारा जहां,/! तुम्हे अपने साथ लेके.!! बनानी हैं बहुत सी यादें,! हाथों में तुम्हारा हाथ लेके.!! हर मुसाफिर यहाँ मंज़िल का ! इंतज़ार नहीं कर रहा खुश होने !! के लिए कुछ सफर का मज़ा! भी जी भर कर ले रहे हैं!! याद रखना की तुम एक जहाज़ ! हो तुम्हारा काम किनारे पर खड़ा !! होना नहीं बल्कि लहरों से टकराना है! यात्रा आपको वह दिखा देती है!! जो नक्शा कभी भी नहीं दिखा ! सकता, यात्रा आपको वह सीखा !! देती है जो पूरा पुस्तकालय आपको ! कभी नहीं सीखा सकता!! जाने दो जहाँ भी जाना चाहते हैं!! ये क़दम फिर देखो तुम कितनी ! खूबसूरत दुनिया में पहुँच जाओगे!! मंजिल बड़ी हो तो! सफ़र में कारवां छूट जाता है,!! मिलता है मुकाम तो! सबका वहम टूट जाता है.!! मुसीबतें लाख आएंगी जिंदगी की राहों में,! रखना तू सबर,!! मिल जाएगी तुझे मंजिल इक दिन! बस जारी रखना तू सफ़र!! दिल से मांगी जाए तो! हर दुआ में असर होता है,!! मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं! जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है.!! सभी यात्रा के अपने फायदे हैं। यदि यात्री बेहतर देशों का!! दौरा करता है, तो वह अपना खुद का सुधार करना सीख! सकता है। और अगर भाग्य उसे बदतर करने के लिए ले!! जाता है, तो वह इसका आनंद लेना सीख सकता है! यदि हम केवल अपने आप को !! भोगने के लिए यात्रा करते हैं तो ! हम कुछ महानतम पाठों को याद !! कर रहे हैं जो जीवन को पेश करने के लिए हैं! मैं वही नहीं हूँ जिसने दुनिया !! के दूसरी तरफ से चाँद को चमकते देखा है? Travel Quotes In Hindi मैं इस एक घोड़े वाले शहर की धूल को हिलाना चाहता हूं! मैं दुनिया का पता लगाना चाहता हूं। मैं एक अलग समय!! क्षेत्र में टीवी देखना चाहता हूं। मैं अजीब, विदेशी मॉल की! यात्रा करना चाहता हूं!! Travel Quotes In Hindi captions जब आप यात्रा करते हैं, तो याद रखें कि एक विदेशी देश!! आपको आरामदायक बनाने के लिए नहीं बनाया गया है! इसे अपने लोगों को सहज बनाने के लिए बनाया गया है!! सफर में ख़ुशी, आनंद और!! साहसिक कार्यों का दंगल हो! ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ!! आपकी यात्रा मंगल हो! बड़ा मजा आएगा पहाड़ चढ़ने में!! टाँगो में भले ही दर्द हो! ख्वाहिश है मेरी रब से!! आपकी यात्रा सुखद हो!! जिंदगी में मत लाओ ज्यादा मजबूरी! जीवन का आनंद लेने के लिए!! यात्रा करना भी है जरूरी! खुशियों से भरा आने वाला कल हो!! आपकी यात्रा सफल हो! दुनिया को देखना शुरु करो!! नजरिया बदल जाएगा! शुभ यात्रा की बधाई हो तुम्हें!! यह सफर तुम्हारे लिए! नया अनुभव लेकर आएगा!! Travel Quotes In Hindi यात्रा में बाधाएं आती है!! तो खुद से मत घबराना,! रास्ते का भी लेना लेना आनंद!! सिर्फ मंजिल के लिए मत भाग जाना! अगली बार जाओ कहीं!! तो मुझसे कर लेना बात,! मुझे भी घूमना है आपके साथ!! दिल खोल के मजे करना!! ना रखना किसी चीज का तनाव! यात्राएं करना होता है जीवन में!! सबसे अच्छा चुनाव! नजरिया बदल जायेंगा !! दुनिया को देखना शुरू करो ! बधाई हो तुम्हे शुभ यात्रा की !! यह सफर तुम्हारे लिए ! नया अनुभव लेकर आयेंगा!! इस सफर में ख़ुशी आंनद और!! साहसिक कार्यो का मंगल हो! ईश्वर से प्राथना करता हु!! की आपकी यात्रा मंगलमय हो! Travel Quotes In Hindi न रखना किसी चीज का तनाव !! दिल खोल के मजे करना ! यात्राएं करना होता हे !! जीवन में सबसे अच्छा! मंजिल का इंतजार नहीं कर रहा !! हर मुसाफिर ! खुश होने के लिए कुछ सफर का मजा !! भी जी भर कर ले रहे हे! सफ़र-ए- जिंदगी का तू अकेला ही!! मुसाफिर है, बेगाने हैं ये सब जो ! अपनापन जताते हैं, छोड़ जाएँगे ये साथ इक दिन तेरा राहों में, वो !! जा आज खुद को तेरा हमसफ़र बताते हैं! चाहे कितना भी लंबा सफर क्यु ना !! हो, ये बुरे पल भी गुजर जायेंगे, तुम! बस चलते रहना, एक दिन अच्छे !! पल जरूर आयेंगे। आपको सुखद! यात्रा की कामना शुभकामनाएं!! Travel Quotes In Hindi हमारा जीवन एक सफर है, हमे बस!! चलते रहना है मंजिल एक दिन जरूर! मिलेगी। आपको सुखद यात्रा !! की कामना शुभकामनाएं! हम आशा करते है कि इस यात्रा मे आप खुद का ख्याल रखे और सतर्क रहे, और अपनी खुद की सुरक्षा को सबसे अधिक महत्व aदे। आपको सुखद और सफल यात्रा की शुभकामनाएं। मंजिल के बिना सफर तय नहीं होता, और सफर के बिना मंजिल नहीं मिलती। आपको सुखद यात्रा की शुभकामनाएं।

1 thought on “299+ Best Travel Quotes In Hindi | सफर कोट्स, शायरी ईन हिन्दी”

Find newest elephant calendar 2024 here at this calendar shop https://www.zazzle.com/elephant_calendar-256280047733430495

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

quotes on tourism in hindi

30,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

quotes on tourism in hindi

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

quotes on tourism in hindi

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

quotes on tourism in hindi

  • Trending Events /

World Tourism Day in Hindi | जानिए विश्व पर्यटन दिवस का महत्व और “पर्यटन और हरित निवेश” क्यों है खास 

' src=

  • Updated on  
  • दिसम्बर 7, 2023

विश्व पर्यटन दिवस

World Tourism Day in Hindi: सैर कर दुनिया की गाफिल, जिंदगानी फिर कहां, जिंदगानी फिर रही तो, नौजवानी फिर कहां। ख्वाजा मीर दर्द की ये शायरी आज के समय में घूमने-फिरने वालों की जुबां पर रहती है। पर्यटन सिर्फ घूमने वालों को ही सुकून नहीं देता, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था में भी बड़ा योगदान देता है। लोगों के बीच पर्यटन के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और यह देश या किसी क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि में कैसे मदद करता है, के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 27 सितंबर के दिन विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है। विश्व पर्यटन दिवस सांस्कृतिक, आर्थिक विकास और सतत विकास को आगे बढ़ाने के लिए पर्यटन के महत्व पर प्रकाश डालता है। इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें और जानिए World Tourism Day in Hindi से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी। 

This Blog Includes:

विश्व पर्यटन दिवस क्या है, पिछले कई वर्षों में ये रही विश्व पर्यटन दिवस की थीम , कम पैसों में करें इन देशों की सैर, विश्व पर्यटन दिवस का इतिहास, विश्व पर्यटन दिवस का महत्व, विश्व पर्यटन दिवस क्यों मनाया जाता है, विश्व पर्यटन दिवस कब शुरू हुआ, world tourism day quotes in hindi.

विश्व पर्यटन दिवस world tourism day in Hindi का उद्देश्य विश्व भर में लोगों में पर्यटन के लिए जागरूकता पैदा करना और इसके लिए प्रेरित करना है। पर्यटन ही वो माध्यम है जिससे अलग- अलग कल्चर से लोगों को जुड़ने और जानने का मौका मिलता है। 2019 में दिल्ली में विश्व पर्यटन दिवस का समारोह आयोजित हुआ था। इस दौरान भारत ने अपनी भौगोलिक विशेषताओं के कारण पहली बार विश्व पर्यटन दिवस की मेजबानी की थी। भारत में घूमने के लिए कई जगह प्रसिद्ध मानी जाती हैं और उसमें से ताजमहल को दुनिया का सातवां अजूबा कहा जाता है, इसलिए यह देश पर्यटकों को विभिन्न व्यंजनों, साहसिक स्थानों, इतिहास, भाषाओं आदि की पेशकश कर सकता है। 

विश्व पर्यटन दिवस 2023 की थीम क्या है?

हर साल विश्व पर्यटन दिवस world tourism day in Hindi मनाने के लिए यूएनडब्ल्यूटीओ द्वारा एक थीम तय की जाती है। 2022 में जहां इसकी थीम ‘पर्यटन पर पुनर्विचार।’ थी। वहीं 2023 में इसकी थीम‘ पर्यटन और हरित निवेश‘ (Tourism and Green Investments) है। इसका मेजबान देश रियाद, सऊदी अरब है। वहीं 2021 में इस दिवस की थीम समावेशी विकास के लिए पर्यटन” (Tourism for Inclusive Growth) और 2020 में इसकी थीम Tourism and Rural Development” (पर्यटन और ग्रामीण विकास”) था।

  • 2023 में “पर्यटन और हरित निवेश” 
  • 2022 में “पर्यटन पर पुनर्विचार”
  • 2021 में “समावेशी विकास के लिए पर्यटन”
  • 2020 में “पर्यटन और ग्रामीण विकास”
  • 2019 में “’टूरिज्म एंड जॉब, अ बेटर फ्यूचर फॉर ऑल’ 
  • 2018 में “पर्यटन और सांस्कृतिक संरक्षण”
  • 2017 में  “सतत पर्यटन – विकास का एक उपकरण”

इस दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां के नजारे देखते ही दिन बन जाता है। बहुत सी चीजों का अनुभव होता है। घूमने-फिरने का शौक रखने वाले ज्यादातर भारतीय लोगों को विदेश की यात्रा करना पसंद होता है। लेकिन विदेश में जाने के लिए सबसे ज्यादा चिंता का विषय होता है, वीजा और अन्य कई डॉक्युमेंट्स जिसकी वजह से हम वहां जाने के सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं। लेकिन बहुत सी ऐसी जगह हैं, जहां हम सफर कर उनका लुत्फ उठा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं, इन बेहतर विकल्प के बारे में।

नेपाल नेपाल यह काम बजट में बेहद शानदार यात्रा का एक विकल्प हो सकता है। यहां की मुद्रा भारतीय रुपए से कम होती है। इसके अतिरिक्त नेपाल के लिए वीजा की जरुरत भी नहीं होती। प्राकृतिक, पर्वत, तीर्थ स्थल के सौन्दर्य के लिए यहां जगह बेहद प्रसिद्ध है।

श्रीलंका श्रीलंका यहां पर्यटक बिना किसी परेशानी के घूमने जा सकते हैं और ये जगह भारतीय पर्यटकों के लिए सस्ता विकल्प हो सकता है, जहां ऐतिहासिक स्थल और स्वादिस्ट खाना उपलब्ध है। यह भारत के पास देशों में शामिल है।

वियतनाम वियतनाम भी भारतीय यात्रियों के लिए सस्ती यात्रा के लिए बेहद अच्छा ऑप्शन हो सकता है, और यहां घूमने के लिए ऐतिहासिक स्थल और गर्मी में आनंद लेने के लिए परफेक्ट जगह हो सकती है।

इंडोनेशिया इंडोनेशिया के द्वीप राज्य बाली और लोम्बोक को भी भारतीय पर्यटक कम पैसों में घूम सकते हैं। इंडोनेशिया के समुद्र, सुंदर पर्वत और प्राकृतिकसौन्दर्य भारतीय यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करती है।

सन् 1970 में संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (United Nations World Tourism Organization-UNWTO) ने स्पेन में अपने तीसरे सत्र में इसे एक दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया था। यूएनडब्ल्यूटीओ ने सितंबर 1979 के अंत में विश्व पर्यटन दिवस world tourism day in Hindi शुरू करने का निर्णय लिया था। प्रथम बार इसे 27 सितंबर, 1980 को मनाया गया था। तभी से प्रतिवर्ष 27 सितंबर को इस दिन को हम मनाते हैं। UNWTO के अनुसार, यह हर साल एक अलग थीम के साथ इस दिन को पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है। 

विश्व पर्यटन दिवस world tourism day in Hindi का मुख्य उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन की भावना को जगाना है। यह दिवस के द्वारा दुनिया भर के सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक मूल्यों के प्रति जागरूक करना है। यूएनडब्ल्यूटीओ (UNWTO) पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, ताकि यह सदस्य राष्ट्र को उसके आर्थिक विकास में मदद कर सके।

और यही नहीं बल्कि संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन की भूमिका पर्यटन में शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करना भी है। विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्ल्यूटीओ) के अनुसार, डिजिटल प्रगति और नवाचार ज्यादा टिकाऊ और जिम्मेदार पर्यटन स्थान के साथ लगातार विकास को पूरा करने की चुनौती के समाधान का एक हिस्सा हैं।

UNWTO संयुक्त राष्ट्र की विशेष एजेंसी है जो सुलभ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये कार्य करती है। यह एजेंसी प्रत्येक वर्ष विश्व पर्यटन दिवस के माध्यम से पर्यटन के प्रति जागरूकता पैदा करने का काम करती है। इसके साथ ही ग्रामीण एवं बड़े शहरों में खासकर महिलाओं और युवाओं के लिये रोजगार के अवसर प्रदान करने में पर्यटन क्षेत्र के महत्व के बारे में बताती हैं।

पहली बार 1980 में विश्व पर्यटन दिवस संयुक्त राष्ट्र विश्व व्यापार संगठन (United Nations World Tourism Organization-UNWTO) द्वारा शुरू किया गया था। इसकी तिथि को 27 सितंबर के रूप में चुना गया था क्योंकि 1970 में इसी दिन United Nations World Tourism Organization को मान्यता दी गई थी। इसमें 157 सदस्य देश, 6 सहयोगी सदस्य और 480 संबद्ध सदस्य हैं जो निजी क्षेत्र, शैक्षणिक संस्थानों, पर्यटन संघों और स्थानीय पर्यटन प्राधिकरणों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

विश्व पर्यटन दिवस पर “इक दुनिया है मेरे अंदर, उस में ही मैं घूम रहा हूं “- बशीर महताब के इस कोट्स की तरह और कोट्स को पढ़ने के लिए नीचे एक नजर डालें –

“यूं तो घर ही में सिमट आई है दुनिया सारी, हो मयस्सर तो कभी घूम के दुनिया देखो।” – जमील मलिक

World Tourism Day in Hindi

“दुनिया देखो। यह फ़ैक्टरियों में बनाए गए या चुकाए गए किसी भी सपने से भी अधिक शानदार है। कोई गारंटी न माँगें, कोई सुरक्षा न माँगें।” – रे ब्रैडबरी
“सफ़र का एक नया सिलसिला बनाना है, अब आसमान तलक रास्ता बनाना है।”  – शहबाज़ ख़्वाजा
“सैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल ज़िंदगानी फिर कहां, ज़िंदगी गर कुछ रही तो ये जवानी फिर कहां।” – ख़्वाजा मीर दर्द
“रह-ए-तलब में किसे आरज़ू-ए-मंज़िल है, शुऊर हो तो सफ़र ख़ुद सफ़र का हासिल है।” – ग़ुलाम रब्बानी ताबां
“यात्रा व्यक्ति को विनम्र बनाती है। आप देखते हैं कि दुनिया में आपका कितना छोटा स्थान है।”  – गुस्ताव फ्लेबर्ट

World Tourism Day in Hindi

1980 से हर वर्ष 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस के रूप में मनाया जाता है।

दुनिया के कई जगहों पर पर्यटन को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए हर साल इसे मनाया जाता है। 

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 2023 की थीम “ग्रामीण और सामुदायिक केंद्रित पर्यटन” है।

“पर्यटन और हरित निवेश “

उम्मीद है कि World Tourism Day in Hindi ब्लॉग में आपको विश्व पर्यटन दिवस के बारे में जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

' src=

सीखने का नया ठिकाना स्टडी अब्रॉड प्लेटफॉर्म Leverage Eud. जया त्रिपाठी, Leverage Eud हिंदी में एसोसिएट कंटेंट राइटर के तौर पर कार्यरत हैं। 2016 से मैंने अपनी पत्रकारिता का सफर अमर उजाला डॉट कॉम के साथ शुरू किया। प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में 6 -7 सालों का अनुभव है। एजुकेशन, एस्ट्रोलॉजी और अन्य विषयों पर लेखन में रुचि है। अपनी पत्रकारिता के अनुभव के साथ, मैं टॉपर इंटरव्यू पर काम करती जा रही हूँ। खबरों के अलावा फैमली के साथ क्वालिटी टाइम बिताना और घूमना काफी पसंद है।

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

30,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

quotes on tourism in hindi

Resend OTP in

quotes on tourism in hindi

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

quotes on tourism in hindi

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

  • What is Opoyi?
  • Privacy Policy
  • Terms of Use

World Tourism Day Quotes in Hindi: विश्व पर्यटन दिवस पर इन कोट्स और मैसेज के जरिए लोगों को करें जागरक

 Opoyi Central

8 months ago . New Delhi

Share a post

opoyicentral

2 hours ago . Los Angeles, CA, USA

World Tourism Day Quotes in Hindi: विश्व पर्यटन दिवस पर इन कोट्स और मैसेज के जरिए लोगों को करें जागरक

हर साल 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है.

इसकी शुरुआत विश्व पर्यटन संगठन द्वारा वर्ष 1970 में की गई थी., इसके बाद 27 सितंबर 1980 को पहली बार यह दिन मनाया गया..

World Tourism Day Quotes in Hindi: घूमने-फिरने के शौकीन लोगों को घूमना-फिरना और नई-नई जगहों की खोज करना अच्छा लगता है. दरअसल, नई-नई जगहें देखना और वहां की यादों को कैमरे में कैद करना हर किसी को पसंद होता है. कई लोग अपने दोस्तों के साथ घूमना पसंद करते हैं और कई लोग अपने परिवार के साथ घूमना पसंद करते हैं. दुनिया भर में घूमने के लिए कई खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं. भारत के लोग जहां देश-विदेश में घूमना पसंद करते हैं, वहीं हर साल बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी भारत के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने आते हैं. पर्यटन को बढ़ावा देने और इसके बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है.

विश्व पर्यटन दिवस मनाने की शुरुआत विश्व पर्यटन संगठन द्वारा वर्ष 1970 में की गई थी. इसके बाद 27 सितंबर 1980 को पहली बार यह दिन मनाया गया, तब से यह चलन जारी है. विश्व पर्यटन दिवस के इस विशेष अवसर पर, हम आप लिए कुछ कोट्स और मैसेज लेकर आएं हैं जिसे आप अपने प्रियजनों के साथ साझा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Antyodaya Diwas 2023: क्यों मनाया जाता है अंत्योदय दिवस? जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व

World Tourism Day Quotes in Hindi

1- नई जगहों पर घूमना सबको पसंद आता है, टूरिज्म इंसान की बौद्धिक शक्ति बढ़ाता है. विश्व पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं

2- यात्रा में ही जीवन का सार है, क्योंकि इसमें आनंद अपार है. विश्व पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं

3- भारत अध्यात्मिक पर्यटन का देश है, आत्मा को शांति मिले ऐसा परिवेश है. विश्व पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं

4- जब इंसान कहीं घूमने जाता है, तब वह सबसे ज्यादा खुश हो जाता है. विश्व पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं

5- धन, दौलत और रूतबा सब बेकार है, जिसने भारत देश नहीं घूमा इक बार है. विश्व पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: World Rhino Day 2023: कब मनाया जाता है विश्व गैंडा दिवस? जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व

Related Articles

Anita Pointer

International Day of Girl Child 2023 Theme: क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस? जानिए क्या है इस साल का थीम

Anita Pointer

International Girl Child Day 2023 Wishes: अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर इन कोट्स के जरिए लोगों को करें जागरूक

Anita Pointer

World Cotton Day 2023 Theme: क्यों मनाया जाता है विश्व कपास दिवस? जानिए इस साल का क्या है थीम

Anita Pointer

World Smile Day Quotes in Hindi: वर्ल्ड स्माइल डे पर इन कोट्स के जरिए लोगों के चेहरे पर लाएं मुस्कान

Anita Pointer

World Teachers Day Quotes in Hindi: विश्व शिक्षक दिवस पर अपने शिक्षक को दें शुभकामनाएं, भेजें ये प्यार भरे कोट्स

Anita Pointer

World Animal Day 2023 Theme: क्या है विश्व पशु दिवस 2023 का थीम? जानिए कब और क्यों मनाया जाता है विश्व पशु दिवस

loading contents.....

यात्रा पर सुविचार व कविता travel quotes, poem in hindi

Travel quotes in hindi.

दोस्तों यात्रा करना वास्तव में एक बहुत ही सुखद अनुभव है यात्रा करने से हमें कई तरह के लाभ प्राप्त होते हैं।

travel quotes, poem in hindi

हमे शारीरिक एवं मानसिक शांति भी हमें मिलती है हम जो भी अपना दैनिक कार्य करते हैं रोज रोज करने से कभी कभी हमें बोरियत भी होने लगती है लेकिन यात्रा करने से बोरियत कम हो जाती है वास्तव मे यात्रा करना किसी किसी के लिए बहुत ही सुखद अनुभव हो सकता है। घूमने फिरने से हमें प्राकृतिक दर्शन होते हैं साथ में कई संस्कृति, सभ्यता के बारे में भी हमें जानकारी मिलती हैं। कई जगह की यात्रा करने से हमें कई तरह का ज्ञान भी प्राप्त होता है आज हम यात्रा पर कुछ अनमोल विचार आपके लिए लाए हैं आप इन्हें जरूर पड़े तो चलिए पढ़ते हैं आज के इस आर्टिकल को

  • यात्रा करना एक ऐसा अनुभव है जो वास्तव में बहुत ही सुखद होता है
  • जीवन में यात्रा करने से मन को सुख शांति मिलती है शरीर स्वस्थ भी होता है एक जगह स्थिर रहने से तो पानी भी खराब हो जाता है
  • छुट्टियों के दिनों में अगर कुछ सबसे अच्छा है तो वह यात्रा करना ही है
  • किसी धार्मिक स्थान पर यात्रा करने के लिए जाने से हमें ज्ञान भी प्राप्त होता है और हम जीवन में काफी बदलाव महसूस भी करते हैं
  • मेरी यात्रा का हर बार का सफर मेरे लिए काफी खुशहाल रहा
  • यदि हम अपने पूरे परिवार के साथ कोई यात्रा करते हैं तो यात्रा का आनंद कई गुना हमें मिलता है
  • आजकल की मोबाइल, इंटरनेट और कंप्यूटर के जमाने में लोग घर पर बैठे-बैठे ही देश दुनिया के लोगों से बातचीत करते हैं जिस वजह से कुछ लोगों को यात्रा करना पहले के मुकाबले कम ही पसंद है
  • यात्रा करना कामकाजी लोगों के लिए काफी सुखद होता है क्योंकि वह अपने दैनिक कार्यों से छुट्टी लेकर जब परिवार के साथ यात्रा करते हैं तो उन्हें अच्छा एहसास होता है
  • मिलजुलकर यात्रा पर जाने से रिश्ते काफी गहरे हो जाते हैं

poem on tourism in hindi

जीवन में हरएक खुशी का आनंद लीजिए

मिलजुल कर परिवार के साथ टूरिज्म का आनंद लीजिए

जीवन के हर एक गम को भूल जाइए

मोबाइल इंटरनेट की दुनिया से दूर आइए

मिलजुलकर यात्रा से खुशी बहुत मिलेगी

दुख दूर हो कर शांति बहुत मिलेगी

सांस्कृतिक इमारतों से संस्कृति और सभ्यता की सीख मिलेगी

जीवन में खुश रहने की एक वजह मिलेगी

बीमारियों से राहत तुम्हे मिलेगी

प्राकृतिक दृश्यों से कुछ सीख तुम्हें मिलेगी

जीवन में हर एक खुशी का आनंद लीजिए

मिल जुलकर परिवार के साथ टूरिज़्म का आनंद लीजिए

  • रेल यात्रा पर निबंध short essay on rail yatra in hindi
  • रथ यात्रा पर निबंध rath yatra essay in hindi

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल travel quotes in hindi पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले इसे शेयर जरूर करें और हमारा Facebook पेज लाइक करना ना भूलें और हमें कमेंटस के जरिए बताएं कि आपको हमारा यह आर्टिकल travel poem in hindi कैसा लगा जिससे नए नए आर्टिकल लिखने प्रति हमें प्रोत्साहन मिल सके और इसी तरह के नए-नए आर्टिकल को सीधे अपने ईमेल पर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे हमारे द्वारा लिखी कोई भी पोस्ट आप पढना भूल ना पाए.

Related Posts

quotes on tourism in hindi

kamlesh kushwah

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Email Address: *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

  • अनोखी बातें

यात्रा पर सुविचार | Travel Quotes in Hindi |Yatra Safar Quotes in Hindi

Travel Quotes

Travel ( Yatra, Safar ) Quotes Image in Hindi – यात्रा हमारे जीवन का एक हिस्सा हैं और प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में यात्रा जरूर करता हैं. यात्रा करने से नये अनुभव, नये लोगो, नये विचार, नई उर्जा, नई ताजगी आदि मिलती हैं. यात्रा करने से अनेको अनेक लाभ हैं. इस पोस्ट में Travel Quotes in Hindi दिए गये हैं आशा करता हूँ कि आपको पसंद आयेंगे.

Travel Quotes in Hindi | यात्रा कोट्स हिंदी में

दुनिया एक किताब है, और जो यात्रा नही करते है वे केवल एक पन्ना पढ़ते है. – सेंट ऍगस्टीन The world is a book, and those who do not travel read only a page. – Saint Augustine

quotes on tourism in hindi

मैं यात्रा को एक महान सीखने की प्रक्रिया के रूप में देखता हूँ, और मेरा सबसे बड़ा सपना पूरे विश्व की यात्रा करना है. – पूजा हेगड़े I see travelling as a great learning process, and my biggest dream is to travel the world. – Pooja Hegde
सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मैंने हमेशा यात्रा के माध्यम से प्राप्त की है. – लीसा लिंग The best education I have ever received was through travel. – Lisa Ling
हम इस दुनिया के जंगल में सभी यात्री हैं, और हमारी यात्रा में सबसे अच्छा जो हम पाते हैं वह एक ईमानदार दोस्त है. – रॉबर्ट लुइस स्टीवेन्सन We are all travelers in the wilderness of this world, and the best we can find in our travels is an honest friend. – Robert Louis Stevenson

Yatra Quotes in Hindi

जिन्दगी जीने का असली मजा यात्रा में ही हैं. जब हम किसी नई जगह जाते है तो कुछ न कुछ जरूर सीखते है. यात्रा के दौरान भी हम बहुत कुछ सीखते हैं और इंसान को सबसे ज्यादा मजा सीखने में आता हैं. नये आहार, व्यवहार, संस्कार और सस्कृति को सीखते हैं. अच्छे दोस्त बनाते है. एक सुखद अनुभव जो हमेशा हमारे हृदय में रहता है.
यात्रा करने से हमारे अंदर नई उर्जा का संचार होता हैं और विचार सकारात्मक होते हैं. कई प्रकार के मानसिक विकार दूर हो जाते हैं.
यदि आप युवा और सक्षम हैं तो यात्रा जरूर करें बिना पैसे के बारे में सोचे क्योकि अनुभव पैसे की तुलना में कहीं अधिक मूल्यवान होगा.
आप ख़ुशी को नही खरीद सकते हैं लेकिन यात्रा के लिए हवाई जहाज का टिकट खरीद सकते हैं, यह ख़ुशी खरीदने के बराबर हैं.

Safar Quotes in Hindi

हजारों मील की यात्रा एक कदम से शुरू होती हैं.
सिर्फ़ यात्रा करों और दुनिया की सारी सुन्दरता जरूर देखों.
सबसे अच्छी यात्राएं, सबसे अच्छे प्यार की तरह होती हैं जिसका वास्तव में अंत नही हैं.
यात्रा जीवन का वह सुखद अनुभव हैं जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता हैं.

Travel Quotes in English

Work, Travel, Save, Repeat.
Wherever you go, Go with all your heart.
Travel with less plans and more freedom.
Travel is the only thing, you buy that makes you richer.

यात्रा पर अनमोल विचार

एक किताब पढ़ने से जितना सीखते हैं उसका हजार गुना यात्रा करने से सीखते हैं.

quotes on tourism in hindi

यात्रा हर कोई करता हैं पर कुछ लोग पूरी दुनिया की यात्रा करते हैं और कुछ लोग सिर्फ घर से ऑफिस तक ही यात्रा करते हैं.
मैं उड़ना चाहता हूँ, दौड़ना चाहता हूँ, गिरना भी चाहता हूँ बस रुकना नहीं चाहता.
यात्रा करने पर हम सबसे ज्यादा सीखते हैं.

सफ़र कोट्स इन हिंदी

जीवन को गतिशील रखने के लिए यात्रा जरूरी हैं क्योकि रूका हुआ पानी में ख़राब हो जाता हैं.
जब हम यात्रा करते हैं तो हम थकते नही हैं क्योकि इस कार्य को हम हमेशा दिल से करते हैं.
इन्सान के यात्रा करने का जूनून ही उसे चाँद तक पहुँचा दिया.

Quotes on Travel in Hindi

मैं चाहता हूँ कि मैं कभी भी यात्रा पर न जाऊं. किसी ने कभी नही कहा. I wish I had never gone traveling. Said no one ever.
किसी के बारे में हजार बार सुनने से अच्छा है उसे एक बार देखना. It is better to see something once than to hear about it a thousand times.
मेरा यह हृदय इस दुनिया को घूमने के लिए बना था. This heart of mine was made to travel this world.

इसे भी पढ़े –

  • सफ़र पर बेहतरीन शायरी | Travel Shayari
  • पर्यटन पर स्लोगन | Tourism Day Slogan in Hindi

Latest Articles

घर के झगड़े पर शायरी | ghar ke jhagade par shayari status quotes in hindi, चुनाव पर सुविचार | election quotes in hindi, चुनावी चंदे पर शायरी | election donations shayari status quotes in hindi, चुनाव के लक्षण पर कविता | poem on symptoms of election in hindi, powerful strong woman quotes.

© Copyright - 2024 BY DUNIYAHAIGOL

NazSite Hindi motivation

NazSite  

50+ travel quotes in hindi (2023) | यात्रा पर अनमोल सुविचार.

50+ Travel Quotes in Hindi (2023) | यात्रा पर अनमोल सुविचार

Travel Quotes in Hindi : आज के समय मे ज़्यादातर लोगो को दुनिया भर की सैर करना पसंद करते है । प्रकृति के बारे में और जानना चाहते है। कुछ लोगों के लिए दूसरे शहरों या देशों की संस्कृति को जानने की, वहां की लोकप्रिय और खूबसूरत जगहों को देखने की, उन्हें करीब से जानने की चाहत होती है । और वहा के लोकप्रिय स्वादिष्ट भोजन का खाना पसंद होता है । कई बार ऐसा होता है लोग प्लानिंग बनाते ज़रूर है लेकिन न जाने वो प्लान प्लान ही रह जाते है इसलिए आज हम आपको सफर पर जाने के लिए और । जिंदगी अलग तरीके से जीने के लिए मोटिवेट कर रहे हैं। जब हम सफर पर जाने के लिए प्लान बनाते हैं तो हमारे अंदर एक अलग ही तरह की ऊर्जा होती हैं अगर इस समय अगर कोई आपसे सकारात्मक बाते करे तो आपको और भी ज़्यादा अच्छा लगता है। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ट्रैवल कोट्स हिंदी में (Travel Quotes in Hindi) आप

Best Travel Quotes in Hindi

1 - गिरना - अठना, चलना - दौड़ना, घूमना - फिरना इसी में ही तो ज़िंदगी जीने का असली मज़ा है

Falling - standing, walking - running, roaming - wandering, this is the real fun of living life.

2 - जो सबक हमे किताबो से नही मिल पाता वो एक सफर हमे सीखा देता है।

2 - What we can't learn from books, a journey teaches us.

3 - ज़िंदगी में भागने के लिए सफर कौन करता है हम तो सफ़र इसलिए करते है ताकि ज़िंदगी हमसे न भागे।

3 - Who travels to run away from life? We travel so that life doesn't run away from us.

4 – नक़्शे की दुनिया तो अक्सर सभी लोग देखते है लेकिन पूरी दुनिया बस उसे ही देखती है जिसने पूरी दुनिया देखी है।

4 - The world of maps is often seen by everyone, but the whole world only sees it, who has seen the whole world.

5 – यात्रा करने के लिए पैसों की जरूरत नहीं बल्कि मन की जरूरत होती है।

5 - Traveling doesn't require money, it requires a desire to explore.

6 – इन खूबसूरत लम्हों को अपनी आखों में कैद कर लो इससे पैहले ज़िंदगी की ज़िम्मेदारी तुम्हे कैद करले।

Capture these beautiful moments in your eyes before the responsibility of life imprison you.

7 - दुनिया तो एक खुली किताब है, और जो लोग इस दुनिया को देखने की ख्वाहिश नहीं रखते, वे सिर्फ़ एक ही पन्ना पढ़ते हैं।

7 - The world is an open book, and those who don't have a desire to see it, only read one page.

8 – जब एक इंसान यात्री बन जाता है, तो ये दुनिया ही उसका घर बन जाती है और आसमान उसकी छत होता है, सब लोगो को अपना परिवार बना लेता है।

8 - When a person becomes a traveler, the world becomes his home and the sky becomes his roof, and he makes everyone his family.

9 - यात्रा करने से आपके हर एक पल की खुशी आपके मन में कैद हो जाती है। उस एक यात्रा की कहानी आपको ज़िंदगी भर याद रहती है

9 - The happiness of every moment of your journey is captured in your heart forever. The story of that one journey stays with you for a lifetime.

10 – किताबें आपको जीवनी पढ़ना सिखाती है, लेकिन एक सफर आपको ज़िंदगी कैसे जीना है यह सिखाती है।

10 - Books teach you how to read biographies, but a journey teaches you how to live life

Travel Thoughts in Hindi

1 - ज़िंदगी के सफर में सफ़र करने की चाहत रखना ज़िंदगी को सवार देता है

1 - Having a desire to travel on the journey of life decorates life.

2 - किसी को मंज़िल को पाने की भूख है तो किसी को पैसे कमाने की भूख है, पर सच कहूँ तो मेरे लिए ये सफर ही ख़ास क्युकी मुझे खुश रहने की चाहत है।

2 - Some hunger for reaching their destination, while others hunger for earning money, but to be honest, for me, the journey itself is special because I desire to be happy.

3 - ऑफिस के एक कमरे को अपना घर मान लेने से आपको सिर्फ पैसे मिलते हैं, लेकिन अगर आप पूरी दुनिया के हर हिस्से में जाकर उसे अपना घर बना लें तो आपको खुशी मिलती है।

3 - Taking an office room as your home only gives you money, but if you go to every part of the world and make it your home, you get happiness.

4 - जब भी सफर करो तब दिल से इस सफर को जी भर कर जिलों, सफर से ज़्यादा खूबसूरत यादें नहीं होतीं।

4 - Whenever you travel, do this journey with all your heart, there are no more beautiful memories than the journey.

5 – दुनिया तो वक्त के साथ बदल रही है, अगर जानना चाहते हैं, तो यात्रा ज़रूर करें।

5 - The world is changing with time, if you want to know it, then travel.

6 – अनेक भाषा और संस्कृति एक यात्री को बहुत कुछ सीखा देती है।

6 - Many languages and cultures teach a traveler a lot.

7– मंज़िल आज नही तो कल मिल ही जाएगी ज़िंदगी जीना चाहते हो तो सफर करना शुरू कर दो।

7 - The destination will be achieved either today or tomorrow, so start traveling if you want to live life.

8– यात्रा में आप वो सब कुछ देख लेते हो जो आप एक नक्शे में नही देख सकते और एक यात्रा में आप वो सब कुछ सीख लेते हो पुस्तकालय आपको नही सीखा सकता।

8 - During travel, you see things that you can't see on a map, and during a journey, you learn everything that a library cannot teach you.

9- माना कि ज़िन्दगी में ठहरना ज़रूरी है लेकिन लंबे समय के लिए नही क्युकी ये समय दुबारा नहीं आएगा

9 - It is true that it is necessary to stop in life, but not for long periods because this time will not come again.

10. आओ चलो एक कहानी बनाते हैं चलो कही घूम के आते हैं

10 - Let's create a story, come let's go somewhere and explore.

Travel Quotes in Hindi For Instagram

1 - यात्रा सिर्फ आपको खुशी ही नही देती यात्रा से आपको वो सुकून मिलता है जिसमे आप अपनी सारे दुख और परेशानियों को भूल जाते हो

Travel not only brings you happiness, but it also gives you the peace in which you forget all your sorrows and worries.

2- यात्रा के लिए पैसों की फिक्र करना फ़िज़ूल है क्यों कि यात्रा से आपको जो खुशी मिलेगी वो अनमोल है।

Worrying about money for travel is pointless because the happiness you will gain from traveling is priceless.

3- यात्रा करने से आप अपनी ज़िंदगी के वो पन्ने आप लिख देते हो जिन्हे आप आने वाले वक्त में सुनकर कर खुश होते हो.

3- Traveling allows you to write those pages of your life that you feel happy listening to in the future.

4 - समझना है तो आने वाले वक्त को समझ,

बीते हुए वक्त को समझने में रखा है।

देखना है तो बदलती हुई खूबसूरत दुनिया को देख,

बदलते हुए लोगो को देखने में क्या रखा है।

If you want to understand then understand the time to come,

The past time has been kept in understanding.

If you want to see then look at the changing beautiful world,

What is there in seeing the changing people.

5 - यात्रा से आपको वो अनुभव मिलता है

जो आपको कही नही मिलता

Travel gives you experiences that you cannot get anywhere else.

6. उस मंज़िल में ही मज़ा आता है

जिसके रास्ते कठिन है

The real pleasure is found in the destination whose path is difficult.

7 - आप हकीकत में कभी भी अकेले सफर नही कर पाएंगे क्युकी इस दुनिया में ना जाने ऐसे कितने दोस्त है जो आपका इंतजार कर रहे हैं।

You can never travel alone in reality because in this world, there are so many friends waiting for you.

8 - अगर आप किसी के साथ यात्रा करने के लिए इंतजार कर रहे हैं तो आप ज़िंदगी भर इंतज़ार ही करते रह जाएंगे

If you are waiting to travel with someone, you will end up waiting all your life.

9 - किसी जगह की तारीफ 100 बार सुनने से बेहतर हैं एक बार उस जगह को देख लिया जाए।

It is better to see a place once than to hear its praise a hundred times.

10- इंसान के यात्रा करने के !!

जूनून ही उसे चांद तक पहुंचा दिया है !!

The passion for traveling has led humans to reach the moon.

Travel Status in Hindi 

1 - यात्रा का सफर हर बार एक नया अनुभव देता है।

Traveling provides a new experience every time.

2- यात्रा करने की सबसे खास बात ये है आपको कुछ नया देखने का मौका मिलता है।

The best thing about traveling is that it gives you a chance to see some

3 - ज़िंदगी में इतना वक्त खुद के साथ बिता लिया अगर कुछ नही मिला तो अब थोड़ा वक्त इन खूबसूरत वादियों के साथ इन हवाओं के साथ बिता कर देखो यकीनन बहुत कुछ मिलेगा।

If you have spent so much time with yourself in life and got nothing, then spend some time with these beautiful valleys and winds. Surely, you will find a lot.

4 - देखना तो पूरी दुनिया को चाहते हैं लेकिन अपनी ही नज़रिए के पिंजड़े में कैद है।

We want to see the whole world, but we are trapped in our own perspective.

5 - अगर आप नौजवान और एक काबिल इंसान हैं तो पैसे के बारे में सोचे बिना यात्रा ज़रूर करें क्योंकि अनुभव पैसे से ज़्यादा

कीमती होगा।

If you are young and capable, then travel without thinking about money because the experience will be more valuable than money.

6 - यात्रा ज़िंदगी का वह सुनहरा अनुभव हैं जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता हैं.

Traveling is a golden experience of life that cannot be expressed in words.

7 - जीवन को गतिशील रखने के लिए यात्रा ज़रूरी हैं क्योकि रूका हुआ पानी भी अक्सर ख़राब हो जाता हैं.

Traveling is necessary to keep life dynamic because stagnant water often becomes contaminated.

8 - जब हम यात्रा करते हैं तो हम थकते नही हैं क्योकि ये काम हम हमेशा दिल से करते हैं.

When we travel, we do not get tired because we always do it from our heart.

9 - हो जाएगी ज़िंदगी आसान चलो थोड़ा सफर करके देखे

थोड़ा तुम बदल कर देखो थोड़ा हम बदल कर देखे

Life will become easy, let's travel a little, let's try to change a little.

Travel Shayri in Hindi

1 - सफर के दौरान संभाल कर चलने वाले बहुत मिलेंगे लेकिन हम तो उन लोगो में से हैं जो दौड़ना चाहते हैं।

There will be many people who take care while traveling, but we are among those who want to run.

2 - ज़िंदगी के सफर में दुनिया तो सभी देखना चाहते हैं,

लेकिन पैसों की चाह में ये बात सब भूल जाते।

In the journey of life, everyone wants to see the world, but in the desire for money, they forget this.

3 - परेशानी हो या तकलीफ हर किसी को मिलती है

खुशनसीब हैं वो लोग जिनको इनसे दूर रहकर ज़िंदगी जीने का मौका मिलता है।

Everyone experiences difficulties and problems in life. Lucky are those who get the opportunity to live life away from them.

4 - न जाने कौन सा मंज़र रहता है

नज़र में तमाम उम्र मुसाफिर रहता सफर में

Who knows what dream remains in sight, the traveler lives in the journey for a lifetime.

5 - कुछ हासिल भी नही हुआ एक मुसाफिर को तो क्या,

हर सफर की याद एक मुसाफिर के लिए

एक अनमोल तोहफे की तरह होती हैं।

What if a traveler did not get anything,

The memory of every journey for a traveler

is like a precious gift

6 - बहुत कुछ सिखाया इस ज़िंदगी

के अनजान सफर ने

वो किताबों में दर्ज था ही नहीं,

जो पढ़ाया सबक ज़माने ने।

Life's unknown journeys have taught us so much. It wasn't recorded in books, what the world taught us.

7 - ना मंज़िलो के लिए ना ही रास्तों के

मैं सफर करता हु मेरी पहचान खुद से कराने के लिए

I travel not for destinations or roads, but to discover my own identity.

8 - ज़िंदगी की तरह ये वादियां भी कितनी,

हसीन हैं आसमान नीला,

और ज़मीन रंगीन है!

Like life, these valleys are so beautiful. The sky is blue, and the earth is colorful.

9 - बदलते मौसम में सफर करने का मज़ा ही अलग होता है,

कुछ मिले या न मिले बारिश में भीगने का मज़ा ही अलग होता है

Traveling in changing weather is a different kind of fun. Even without any basis, it's fun to get wet.

10 - आम बात है दुनिया के नज़रिए से चलना

खास बात है अपने नज़रिए से दुनिया को देखना

It's common to see the world from the perspective of others, but it's special to see the world from our own perspective

Trip captions for Instagram

1 - यात्रा एक ऐसी दुनिया है जो किताबों में नहीं लिखी जा सकती। - जावेद इकबाल

Travel is a world that cannot be described in books. - Javed Iqbal

2 - यात्रा करने से इंसान की दुनिया देखने की क्षमता बढ़ती है। - मुस्तफा सदीकी

Traveling increases a person's ability to see the world.- Mustafa Sadiki

3 - यात्रा की इच्छा वही करता है जो दिल के करीब होता है। - ग़ालिब

The journey is desired by the one who is close to the heart.- Ghalib

4 - यात्रा के दौरान बहुत कुछ सीखा जाता है, लेकिन सबसे अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि आप अपने आप को सीखते हैं।" - हाफ़िज़

A lot is learned while traveling, but the most important thing is that you learn yourself." - Hafeez

5 - जो दुनिया की सैर करता है, वह दुनिया को समझता है। - अबू अलाअ मारी

5 - He who travels the world, understands the world.- Abu Ala'a Maari

6 - दुनिया घूमना एक जादुई सफ़र है जो आपको नए व्यक्तित्व और नए आसमानों से मिला देता है।"

Traveling the world is a magical journey that introduces you to new personalities and new skies.

7- सफल यात्रा का राज यह है कि आप खुद को असामान्य परिस्थितियों के साथ पेश करें।

The secret of successful travel is to present yourself with unusual circumstances.

8 - यात्रा करें, क्योंकि जब आप दुनिया को देखते हैं तो जीवन की मुश्किलें कम हो जाती हैं।"

Travel, because life's difficulties are less when you see the world.

9 - मंज़िल मिलेगी भटकते हुए ही, सही गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं - राहत इंदौरी

The destination will be reached only while wandering, the real misguided are those who never left the house - Rahat Indori

10 - सफर की हद होती है मंज़िल की नही - जावेद अख्तर

The limit is the journey, not the destination - Javed Akhtar

तो ये थे कुछ Travel Quotes in Hindi, , Travel Quotes in Hindi For Instagram, हमे उम्मीद है की आपको ये ज़रूर पसंद आए होंगे। अगर आपको ये पसंद आए हैं तो आप इन्हे अपने दोस्तो के साथ शेयर ज़रूर करके।

संबंधित पोस्ट

50+ Sports Quotes in Hindi (2023) | खेल से संबंधित कुछ अनमोल सुविचार

Wahh

[ 2022 ] India Tourism Day Slogans Quotes With Images » राष्ट्रीय पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं सन्देश

quotes on tourism in hindi

[2022]  India Tourism Day Slogans Quotes With Images में पढेंगे राष्ट्रीय पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं सन्देश और विचार.  India Tourism Day Thoughts, Messages.  India Tourism Day Status For Whatsapp.

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस भारत में प्रत्येक वर्ष  25 जनवरी को मनाया जाता हैं यह देश में स्थित पर्यटन स्थल की ओर पर्यटक को आकर्षित करना होता हैं. 

यह दिवस देश की  अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं.  Indian Tourism Day मनाने का मुख्य  उद्देश्य यह हैं की भारत और अन्य देशो से से आने वाले सैलानियों को भारत की  प्राकृतिक, सांस्कृतिक, विरासत, खेल, ग्रामीण, और पर्यावरण पर्यटन के रूप में विकसित क्षेत्रों के तक पहुचने के लिए जागरूक करता हैं. 

दोस्तों आये हमारे द्वारा किये गए पोस्ट " India Tourism Day Quotes With Images " के जरिये हम भी शामिल होते हैं  राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के इस पर्व में और हम भी जागरूक करते हैं लोगो को देश में स्थित  पर्यटन स्थल के बारे में और बताये लोगो को भारत में कहा कहा क्या क्या हैं जो अन्य देशो से सुन्दर और आकर्षण से भरा हैं. 

India Tourism Day Slogans With Images

2022 India Tourism Day Slogans Quotes With Images  

तो देर कैसी आईये लोगो को जागरूक करते हैं  राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर भारत के तमाम पिकनिक स्थल की ओर सैलानियों को और देश की  अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में योगदान दे. शेयर करे  राष्ट्रीय पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं सन्देश स्लोगन अपने दोस्तों में.

अलग-अलग संस्कृति और सभ्यता का केंद्र भारत सैलानियों का पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस  भारत

India Tourism Day Status Hindi For Whatsapp

2022 India Tourism Day Slogans With Images

India Tourism Day Slogans Hindi For Whatsapp

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं स्लोगन- सन्दे श

slogan on paryatan in hindi

Top Post Ad

Popular posts.

156+ Dosti Attitude Status In Hindi [2023] बेस्ट दोस्ती ऐटिट्यूड स्टेटस

156+ Dosti Attitude Status In Hindi [2023] बेस्ट दोस्ती ऐटिट्यूड स्टेटस

2023 📱 Best Attitude Status In Hindi【175+ ऐटिट्यूड स्टेटस डायलॉग 】Images

2023 📱 Best Attitude Status In Hindi【175+ ऐटिट्यूड स्टेटस डायलॉग 】Images

Facebook Shayari 2023 का सबसे मजेदार कलेशन

Facebook Shayari 2023 का सबसे मजेदार कलेशन

Latest 400+ FB Stylish Comment 2023 with 👉 Best emoji Comment

Latest 400+ FB Stylish Comment 2023 with 👉 Best emoji Comment

Search this blog, strawberry cakes.

  • Privacy Policy

Footer Copyright

Contact form.

  • 80+ Road Trip Quotes In Hindi

80+ Road Trip Quotes In Hindi:-“ जीवन एक सफर है, रोड ट्रिप पर चलो और अपनी दुल्हनिया ढूंढें!” – दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे

Road Trip Quotes In Hindi

Road Trip Quotes In Hindi

“जीवन एक सफर है, रोड ट्रिप पर चलो और अपनी दुल्हनिया ढूंढें!” – दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
“हर रोड ट्रिप एक अनुभव है, हर कोने में छुपी खुशियों को खोजो!” – अजय एटल
“घूमते रहो और दुलारे रास्तों पर खो जाओ, इस रोड ट्रिप में जीने का मजा पाओ!” – अजीब दास्तान है ये
“जब बात हो रोड ट्रिप की, तो समय बनाओ और सफर निभाओ!” – अजीब दास्तान है ये
“अगली पैगामबो चलें रोड ट्रिप पर, जीने की राह में नई कहानी लिखें हमारी!” – ये जवानी है दीवानी
“रोड ट्रिप का सफर है खुशियों का पर्व, जाने किधर ले जाए हमें ये रास्ता अनमने!” – चेनाई एक्प्रेस
“अपनी आज़ादी के लिए रोड ट्रिप पर निकलें, जीने की आस में खुशियों को फंसाएं!” – जिन्दगी ना मिलेगी दोबारा
“दुरियों को मिटा दे रोड ट्रिप की जद्दोजहद, जीने का मजा पाए रास्तों की ये बेहतरीन सवारी!” – जब हैरी मेट सेजल
“रोड ट्रिप के रंग बहुत हैं, मौसम की मस्ती, दोस्तों की हंसी, यात्रा की रौशनी, सफर की खुशबू, इन सबको मिलाकर बनता है ये सफर बेहतरीन कहानी!” – रोड ट्रिप के रंग
“चलो रोड ट्रिप पर, बनाएं यादों की टेंगा, लम्बी सड़कों पर, छोटी खुशियों की दौड़ में जीते हैं हम जीने की लहर में!” – सफरी रात
“यात्रा की राह में दोस्ती की मिठास, रोड ट्रिप की है ये अलग-अलग बात, सफर का जोश, और रास्तों की मस्ती, है ये रोड ट्रिप जीने की स्थान!” – यात्रा का रंग
“रोड ट्रिप बनाएं यादें अनूठी, रास्तों की बातें नई, संगीत की धुन पर नाचे दोस्तों की टोली, ये है रोड ट्रिप, खुशियों की खान!” – रोड ट्रिप की धुन
“अटरांगी रोड ट्रिप के रंगों में रंगे हैं, स्वतंत्रता की जो भावना है इनके दिलों में भरी है, सफर के जो एहसास है बेहतरीन, ये है रोड ट्रिप, स्वप्नों की तस्वीर!” – रंगीन रोड ट्रिप
“जिंदगी एक सफ़र है, सफ़र की मार्गदर्शिका रोड ट्रिप है।”
“असली आनंद रोड ट्रिप में है, दिल की यात्रा और पैर के निर्देशिका।”
“जिंदगी को दौड़ नहीं, सवारी लेने का मज़ा है।”
“जब तक सड़क पर हूँ, मैं आजीविका में हूँ।”
“एक रोड ट्रिप ले लो, और यात्रा की कहानी बना लो।”
“आपकी यात्रा आपकी जीवन की कहानी है, तो रोमांचक बनाएं।”
“सड़क ट्रिप न केवल स्थानों को जुड़ती है, बल्कि दिलों को भी।”
“जब जाने का मन हो, तो रोड ट्रिप ले लो और आज़ादी का एहसास करो।”
“समय की चाल में जीने से बेहतर है सड़क पर जीने की आदत डालो।”
“ज़िन्दगी छोटी है, रोड ट्रिप बड़ी मस्ती।”
“सफर करने से पहले खुशियों की बिक्री नहीं होती।”
“जब जीने की चाह हो, तो सफर शुरू करो।”
“सफर करने की आदत बना लो, क्योंकि ये जीने की कला है।”
“सफर में सफलता नहीं, सफर में अनुभव है।”
सफ़र की रौशनी में चमक रही है, आगे बढ़ने की आस है ज़िंदगी की, दिल की धड़कन बढ़ रही है, एक और रोमांचक सफ़र शुरू हो रही है!
रास्ते पे चलते हैं जो दोस्त साथ, उनके साथ बनती है दुल्हनिया की बात, गाड़ी में बजते हैं गीत और गाने, हर मोड़ पर बदलती है नयी कहानी!
एक अनसुनी कहानी बनी है सफ़र, रास्ते में मिलते हैं अनजान यार, बनती है दोस्ती नए शहर में, हर सूरज की गर्मी में मिलती है ठंडी हवा की धुंद में!
जो सफ़र में मिलती हैं नई मिठास, हर पल में बनती है यारी की खुशबू, चलते रहो बिना रुके किसी को ठोकर ना लगे, हमेशा याद रखो दोस्तों, सफ़र है जीने की वजह कुछ और!
आज यात्रा पर निकले हैं हम, मुसाफ़िरी की राह में है खुशियों का दम, गाड़ी चलती जाए बिना थके, चलते रहो दोस्तों, है ये रोमांचक सफ़र का चक्र!

Road Trip Quotes In English

“Life is short, take the scenic route.” – Unknown
“Adventure awaits on the open road.” – Unknown
“Road trips are the best therapy.” – Unknown
“Travel far, travel wide, travel without regret.” – Karen Salmansohn
“The road is calling, and I must go.” – John Muir
“Not all those who wander are lost.” – J.R.R. Tolkien
“The journey, not the destination, matters.” – T.S. Eliot
“On the road again.” – Willie Nelson
“The best memories are made on road trips.” – Unknown
“A road trip is a story waiting to be told.” – Unknown
“Road trips: where friends become family.” – Unknown
“The road is a canvas, and the car is the brush.” – Unknown
“Life is short, fill it with adventures.” – Unknown
“Road trips make you realize that it’s not about the destination, it’s about the journey.” – Unknown
“Road trips are the ultimate freedom.” – Unknown
“The open road is a blank page, and you are the author of your adventure.” – Unknown
“Roads were made for journeys, not destinations.” – Confucius
“Adventure awaits just around the bend.” – Unknown
“The best stories are found between the pages of a passport.” – Unknown
“Leave nothing but tire tracks, take nothing but memories.” – Chief Seattle
“The road is your runway, drive with style.” – Unknown
“Life is an adventure, take the scenic route.” – Unknown
“Home is where you park it.” – Unknown
“Travel is the only thing you can buy that makes you richer.” – Unknown
“Travel far, travel wide, travel deep, travel free.” – Unknown
“Take the long way home.” – Supertramp
“It’s not about the destination, it’s about the journey.” – Ralph Waldo Emerson
“A road trip is an escape from the ordinary.” – Unknown
“Travel with the wind in your hair and the world at your feet.” – Unknown
“Life is short, travel often.” – Unknown
“Adventure awaits, go find it.” – Unknown
“Travel far, travel light, travel with an open heart.” – Unknown
“Let’s wander where the Wi-Fi is weak and the road is long.” – Unknown
“Take only pictures, leave only footprints.” – Unknown
“The road is my happy place.” – Unknown
“Go where you feel most alive.” – Unknown
“Road trips: because the best memories are made in motion.” – Unknown
“Travel the world, collect moments, not things.” – Unknown
“The journey is the reward.” – Steve Jobs
“Life is short, travel far.” – Unknown
“Travel light, live light, spread the light, be the light.” – Yogi Bhajan
“Travel far, travel wide, travel deep, travel true.” – Unknown
“Life is a highway, I wanna ride it all night long.” – Tom Cochrane
“Road trips are the best way to rediscover yourself.” – Unknown
“Wander often, wonder always.” – Unknown
“The road less traveled leads to the best adventures.” – Unknown

RECENT POSTS

  • 100+ Air Trip Quotes In Hindi | हवाई यात्रा

25+ Aircraft Quotes In Hindi | विमान कोट्स हिंदी में

  • 100+ Travel Quotes In Hindi | यात्रा Quotes हिंदी में
  • 10 Places To Visit In Goa | गोवा में 3 दिनों की यात्रा

Related Posts

Train Quotes

Pankaj Singh

Pankaj Singh is the Chief Web Developer and the Founder of ‘Flat Tickets’. He has a very deep interest in all current affairs topics whatsoever. Well, he is the power of our team and he lives in Delhi. who loves to be a self dependent person.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Email Address: *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Please enter an answer in digits: 1 × 3 =

Information Is Wealth

what is tourism in hindi

पर्यटन का अर्थ एवं परिभाषा – What Is Tourism Definition In Hindi

पर्यटन का अर्थ एवं परिभाषा  – what is tourism definition in hindi, पर्यटन का अर्थ एवं परिभाषा.

भारतीयों के लिए पर्यटन कोई नई घटना नहीं है। विभिन्न भाषाओं और विभिन्न क्षेत्रों में पर्यटन के अलग-अलग अर्थ हैं और इन्हें अलग-अलग तरीकों से परिभाषित किया जा सकता है। वर्तमान समय में पर्यटन मानव इतिहास के शुरुआती दौर की यात्रा के समान नहीं है।

यहूदियों की भाषा में, तोराह शब्द का अर्थ है अध्ययन या खोज और दौरा लैटिन में मूल शब्द टॉरनोस इसके करीब से निकला है। टॉरनोस एक तरह का गोल पहिया था जैसे यात्रा सर्किट या पैकेज टूर के विचार पर उपकरण इशारा करते हैं

पर्यटन एक आधुनिक शब्द है जो अंतर्राष्ट्रीय और देशीय दोनों पर्यटकों के लिए उपयोगी होता है। यह उन लोगों केिए होता है जो अपने सामान्य जीवन से बाहर निकलकर अलग-अलग स्थानों की यात्रा करते हैं। ये लोग आनंद के लिए यात्रा करते हैं और एक से दूसरे स्थान पर जाते हैं या एक ही स्थान पर बार-बार जाते हैं। इसमें वे आर्थिक गतिविधों का हिस्सा बनते हैं जो बार-बार आयोजित की जाती हैं।

छुट्टियों के लिए भ्रमण, व्यापार या व्यावसायिक दौरा पर्यटन का ही एक हिस्सा होता है। व्यापारिक या व्यावसायिक पर्यटन का संबंध विभिन्न पक्षों के बीच सहयोग की चेष्टा के लिए होता है। आज के युग में भू-मण्डलीय अर्थव्यवस्था के भविष्य संबंधी आर्थिक सुधारों का है। यह ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को हमारे महानगरों और उद्योग व वाणिज्य के बढ़ते हुए अन्य केन्द्रों के निकट ला रहा है।

पर्यटन की परिभाषा | Tourism Definition In Hindi

1) वी.एस. हरमन – ऑस्ट्रेलियाई अर्थशास्त्री.

पर्यटन परिचालन का कुल योग है, मुख्य रूप से एक आर्थिक प्रकृति, जो सीधे एक निश्चित देश, शहर या क्षेत्र के अंदर और बाहर विदेशियों के प्रवेश, रहने और आंदोलन से संबंधित है।

2) हुन्जिकर और क्रैफ

पर्यटन, यात्रा और अजनबियों के ठहरने से उत्पन्न होने वाले संबंध और घटना की समग्रता है, बशर्ते कि ठहरने से स्थायी निवास की स्थापना न हो और वह पारिश्रमिक गतिविधि से जुड़ा न हो।

3) अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन सोसायटी

पर्यटन विशेष गतिविधियों की दृष्टि से चुना जाता है और घर के वातावरण के बाहर किया जाता है। पर्यटन रात भर घर से दूर रहता है या इसमें शामिल नहीं हो सकता है।

पर्यटन में दृश्यों और इसके जंगली पौधों और जानवरों के साथ-साथ इन क्षेत्रों में पाए जाने वाले किसी भी मौजूदा सांस्कृतिक पहलुओं का अध्ययन, प्रशंसा और आनंद लेने की विशिष्ट वस्तु के साथ अपेक्षाकृत कम या बिना पढ़े-लिखे प्राकृतिक क्षेत्रों की यात्रा करना शामिल है।

पर्यटन लोगों के काम और निवास के अपने सामान्य स्थान के बाहर गंतव्य के लिए अस्थायी आंदोलन है।

मनोरंजन के लिए, रुचि के स्थानों पर जाने के लिए, ज्ञान लेने के लिए, आने-जाने में प्राकृतिक सौंदर्य वाले स्थानों पर जाने को पर्यटन के रूप में जाना जाता है।

क्या है पर्यटक – What is Tourist Definition in Hindi

शब्द ‘पर्यटक’ की उत्पत्ति A.D.1292 तक है। यह शब्द टूर से आया है जो लैटिन शब्द टर्नर की व्युत्पत्ति है जिसका अर्थ है एक वृत्त या टर्नर के पहिये का वर्णन करने के लिए एक उपकरण।

17 वीं शताब्दी के पूर्वार्ध में इस शब्द का इस्तेमाल देश से लेकर देश या क्षेत्र के प्रमुख हिस्सों को छूने वाली यात्रा के लिए किया जाता था।

1) 19 वीं सदी का शब्दकोश

‘पर्यटक’ एक ऐसा व्यक्ति है जो जिज्ञासा से बाहर यात्रा करने की खुशी के लिए यात्रा करता है और क्योंकि उसके पास करने के लिए कुछ भी बेहतर नहीं है।

2) शब्दकोश सार्वभौमिक

टूरिस्ट ’वह व्यक्ति है जो आनंद के लिए यात्रा करता है जो यात्रा के आनंद के लिए जिज्ञासा के लिए यात्रा करता है या केवल दूसरों को बताता है कि उसने यात्रा की है।

3) प्रारंभिक 19 वीं शताब्दी की परिभाषा

‘वह जो दौरे करता है, विशेष रूप से वह जो मनोरंजन के लिए ऐसा करता है या जो जीवन के आनंद, वस्तुओं, रुचि, दृश्यों या आनंद के लिए यात्रा करता है।

4) विश्व पर्यटन संगठन

एक पर्यटक वह व्यक्ति होता है जो अपने सामान्य निवास स्थान के अलावा किसी अन्य स्थान पर यात्रा करता है और होटल या अन्य आवास प्रतिष्ठानों में 24 घंटे से कम नहीं और सुख, तीर्थयात्रा, धार्मिक के लिए 6 महीने से अधिक नहीं के लिए व्यावसायिक आधार पर चलता है। या सामाजिक कार्य, अध्ययन और स्वास्थ्य, बैठकें, व्यवसाय आदि उद्देश्य।

अवकाश, मनोरंजन और पर्यटन के बीच संबंध | Relation B/w Holiday,Entertainment And Tourism

ये तीन शब्द अक्सर समान अर्थ व्यक्त करने के लिए उपयोग किए जाते हैं। वास्तव में इन शब्दों के बीच क्या संबंध है?

अवकाश – यह काम, आराम, और घरेलू कामों के बाद बचे हुए समय से संबंधित है। अवकाश वह समय होता है जब कोई व्यक्ति अपनी आत्माओं को ताज़ा करना पसंद करता है।

मनोरंजन – इसका मतलब है कि ऐसी गतिविधियाँ, जो एक व्यक्ति अपने स्वभाव को ताज़ा करने के लिए चुन सकता है। इसमें गोल्फ के खेल के रूप में विविध गतिविधियां शामिल हो सकती हैं, विदेश यात्रा।

टूरिज्म – टूरिज्म इन गतिविधियों में से एक है जिसे कोई व्यक्ति अपने स्पृत को ताज़ा करने के लिए कर सकता है। यह पर्यटन को एक व्यक्ति के मनोरंजन गतिविधियों के हिस्से के रूप में मजबूती से रखता है।

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

The Economic Times

The Economic Times daily newspaper is available online now.

Akshaya tritiya 2024: top 50+ quotes, wishes, whatsapp status, and messages in hindi and english.

Whatsapp Follow Channel

Akshaya Tritiya 2024 Wishes: Akshaya Tritiya, commemorated by Hindus and Jains globally during April or May, represents prosperity and new starts. Celebrated in various ways throughout India, it marks either Parshurama's birth or the start of the agricultural season. Observers participate in rituals, acts of generosity, and the acquisition of gold, reflecting cultural diversity. Greetings for a Happy Akshaya Tritiya extend wishes for wealth, well-being, and achievement, promoting happiness and optimism universally.

Akshaya Tritiya

Lok Sabha Voting Phase 4: All the latest news

akshaya tritiya

Read More News on

Download The Economic Times News App to get Daily Market Updates & Live Business News.

Subscribe to The Economic Times Prime and read the ET ePaper online.

Vedanta is up 50% this fiscal. What explains its sheen?:Image

Vedanta is up 50% this fiscal. What explains its sheen?

Should you worry about Covishield’s clotting side-effects?:Image

Should you worry about Covishield’s clotting side-effects?

Fake invoices, ghost entries: Once a ‘manpasand’ stock, how a juice maker lands :Image

Fake invoices, ghost entries: Once a ‘manpasand’ stock, how a juice maker lands in Sebi net

Warren Buffett is selling Apple shares to hold on to cash. What does he see that:Image

Warren Buffett is selling Apple shares to hold on to cash. What does he see that others don’t?

How India can easily build a sovereign fund double the size of Temasek:Image

How India can easily build a sovereign fund double the size of Temasek

How to ballot-proof your investment this election season:Image

How to ballot-proof your investment this election season

The Economic Times

Find this comment offensive?

Choose your reason below and click on the Report button. This will alert our moderators to take action

Reason for reporting:

Your Reason has been Reported to the admin.

avatar

To post this comment you must

Log In/Connect with:

Fill in your details:

Will be displayed

Will not be displayed

Share this Comment:

Uh-oh this is an exclusive story available for selected readers only..

Worry not. You’re just a step away.

quotes on tourism in hindi

Prime Account Detected!

It seems like you're already an ETPrime member with

Login using your ET Prime credentials to enjoy all member benefits

Log out of your current logged-in account and log in again using your ET Prime credentials to enjoy all member benefits.

To read full story, subscribe to ET Prime

₹34 per week

Billed annually at ₹2499 ₹1749

Super Saver Sale - Flat 30% Off

On ET Prime Membership

Unlock this story and enjoy all members-only benefits.

Offer Exclusively For You

Save up to Rs. 700/-

ON ET PRIME MEMBERSHIP

Get 1 Year Free

With 1 and 2-Year ET prime membership

Get Flat 40% Off

Then ₹ 1749 for 1 year

ET Prime at ₹ 49 for 1 month

Stay Ahead in the New Financial Year

Get flat 20% off on ETPrime

90 Days Prime access worth Rs999 unlocked for you

quotes on tourism in hindi

Exclusive Economic Times Stories, Editorials & Expert opinion across 20+ sectors

Stock analysis. Market Research. Industry Trends on 4000+ Stocks

​Get 1 Year Complimentary Subscription of TOI+ worth Rs.799/-​

Stories you might be interested in

Bad situations quotes in hindi | Best poetry ever | motivational podcast of the day | Hare Krishna Spiritualparticles

  • Self-Improvement

Bad situations quotes in hindi | Best poetry ever | motivational podcast of the day | Hare Krishna

  • Episode Website
  • More Episodes
  • Poetrywithkhwaab

IMAGES

  1. Travel Quotes in Hindi

    quotes on tourism in hindi

  2. World Tourism Day Shayari Status Quotes in Hindi

    quotes on tourism in hindi

  3. Happy National Tourism Day 2020 Wishes in Hindi: Quotes, images, slogan

    quotes on tourism in hindi

  4. विश्व पर्यटन दिवस 2020 कोट्स

    quotes on tourism in hindi

  5. विश्व पर्यटन दिवस एवं राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 2023 पर कोट्स, कविता एवं

    quotes on tourism in hindi

  6. विश्व पर्यटन दिवस 2020 कोट्स

    quotes on tourism in hindi

VIDEO

  1. Amazing Quotations| Best Urdu Quotes| Amazing Quotes about life| Sad Hindi quotes|Hindi Quotes Ideas

  2. my story motivational quotes #motivation #nature #education #reels #india #vlog #tourism

  3. #tourism#travel#motivation#viralshort

  4. Village Tourism business idea by Sandeep Maheswari _Rural tourism_ Hindi

  5. Muntazir Collection's.... LIVE

  6. Welcome to Muntazir Collection's Live

COMMENTS

  1. Travel Quotes in Hindi

    Travel Quotes in Hindi. 1 - ज़िन्दगी वही है जिसमे उठना-गिरना और घूमना फिरना लगा रहता है।. 2 - इतना सबक किताबें नहीं सीखा पाती, जितना एक यात्रा सीखा ...

  2. 50+ Best Travel Quotes In Hindi

    आसमान देखना है, तो घर से बाहर निकल, पाना चाहता है कुछ नया, तो सफर तय कर।. सफर जीवन को लेकर नई नजर और नजरिया दोनों पैदा करता है।. पढ़ते ...

  3. 100+ Travel Quotes In Hindi

    100+ Travel Quotes In Hindi:-हर किसी के लिए यात्रा एक रोमांचक अनुभव है। यात्रा न केवल नई जगहों की खोज है, बल्कि एक अलग दुनिया के रूप में नई..

  4. Travel Quotes Hindi यात्रा पर अनमोल विचार ~ 30+ ट्रेवल कोट्स हिंदी में

    Travel Quotes In Hindi. Quote 1 : Travel and change of place impart new vigor to the mind. - Seneca. In Hindi : In Hindi : यात्रा और जगह का परिवर्तन मन को नया जोश प्रदान करता है। - सेनेका. Quote 2 : Live life with no excuses, travel with no ...

  5. Top 90+ Travel Quotes in Hindi

    Travel Quotes in Hindi. बहुत देखे ये खराब दुनिया वाले. अब मुझे ये खूबसूरत दुनिया देखनी है. घूमना है मुझे ये सारा जहां, तुम्हे अपने साथ लेके. बनानी हैं ...

  6. विश्व पर्यटन दिवस 2023 पर स्लोगन सुविचार (Slogan On World Tourism Day

    International Tourism Day Quotes in hindi, विश्व पर्यटन दिवस एवं राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कोट्स, कविता (Poem on rashtriya paryatan divas wishes), अनमोल विचार और शायरी, कोट्स (National Tourism Day Poem & Quotes on National Tourism Day 2023, Slogan On ...

  7. यात्रा पर अनमोल कथन (Yatra) Travel quotes in hindi

    यात्रा पर बेहतरीन अनमोल कथन (Yatra) Best Travel Quotes in hindi. 1. The world is a book, and those who do not travel read only a page. Saint Augustine. 2. Life is short and we have never too much time for gladdening the hearts of those who are traveling the dark journey with us.

  8. 80+ Travel Quotes in Hindi

    Travel Quotes in Hindi : यात्रा हमारे जीवन का एक हिस्सा हैं यात्रा करने से नई दुनिया को अनुभव करने का मौका मिलता है। यात्रा करने से हमे अलग जगहों के सस्कृति को जाने ओर ...

  9. पर्यटन पर स्लोगन

    National Tourism Day Slogan Image in Hindi & English - "राष्ट्रीय पर्यटन दिवस" प्रतिवर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है. यह भारतीय पर्यटन को बढ़ावा देता है.

  10. Best Travel Quotes in Hindi

    By Amit on रविवार, नवम्बर 1, 2020. Best Travel Hindi Quotes for Instagram: ट्रैवलिंग कई लोगों के लिए एक सपना होता है. हर एक दुनिया घूमना चाहता है. अच्छी तस्वीरें क्लिक ...

  11. 299+ Best Travel Quotes In Hindi

    Travel Quotes In Hindi. आप ख़ुशी को नही खरीद सकते हैं!! लेकिन यात्रा के लिए हवाई जहाज ! का टिकट खरीद सकते हैं,!! यह ख़ुशी खरीदने के बराबर हैं.! Travel Quotes In Hindi for ...

  12. जानिए विश्व पर्यटन दिवस का महत्व और इतिहास

    World Tourism Day Quotes in Hindi. विश्व पर्यटन दिवस पर "इक दुनिया है मेरे अंदर, उस में ही मैं घूम रहा हूं "- बशीर महताब के इस कोट्स की तरह और कोट्स को पढ़ने ...

  13. World Tourism Day Quotes in Hindi: विश्व पर्यटन दिवस पर इन कोट्स और

    World Tourism Day Quotes in Hindi विश्व पर्यटन दिवस मनाने की शुरुआत विश्व पर्यटन संगठन द्वारा वर्ष 1970 में की गई थी.

  14. यात्रा पर सुविचार व कविता travel quotes, poem in hindi

    travel quotes in hindi. दोस्तों यात्रा करना वास्तव में एक बहुत ही सुखद अनुभव है यात्रा करने से हमें कई तरह के लाभ प्राप्त होते हैं।. travel quotes, poem in hindi. हमे ...

  15. पर्यटन

    पर्यटन एक ऐसी यात्रा है जो मनोरंजन (recreational) या फुरसत के क्षणों का आनंद उठाने के उद्देश्यों से की जाती है। विश्व पर्यटन संगठन (World Tourism Organization ...

  16. निबंध: भारत में पर्यटन (Tourism in India)

    भारत में पर्यटन से संबंधित चुनौतियां (Challenges Facing Tourism in India) अवसंरचना संबंधी चुनौतियां (Infrastructure Roadblocks) पर्यटन अवसंरचना, एक गंतव्य के सृजन हेतु ...

  17. यात्रा पर सुविचार

    Travel Quotes in Hindi | Yatra Quotes in Hindi | Safar Quotes in Hindi | Tourism Quotes in Hindi. मैं यात्रा को एक महान सीखने की प्रक्रिया के रूप में देखता हूँ, और मेरा सबसे बड़ा सपना पूरे विश्व ...

  18. 50+ Travel Quotes in Hindi (2023)

    Best Travel Quotes in Hindi. 1 - गिरना - अठना, चलना - दौड़ना, घूमना - फिरना इसी में ही तो ज़िंदगी जीने का असली मज़ा है. Falling - standing, walking - running, roaming - wandering, this is the real fun of living life. 2 ...

  19. [ 2022 ] India Tourism Day Slogans Quotes With Images » राष्ट्रीय

    इन्हें भी पढ़े:- 2022 Pravasi Bharatiya Divas Quotes With Images. "🌹". "भारत देश महान है, पर्यटन से बढ़ता ज्ञान है." 2022 India Tourism Day Slogans With Images. "🌹". "अनुभव से संतुष्टि आती है, पर्यटन ...

  20. 80+ Road Trip Quotes In Hindi

    80+ Road Trip Quotes In Hindi:-" जीवन एक सफर है, रोड ट्रिप पर चलो और अपनी दुल्हनिया ढूंढें!". - दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे. Road Trip Quotes In Hindi.

  21. Tourism in Hindi

    पर्यटन पर सुविचार (Tourism Quotes in Hindi) दुनिया का हर देश खूबसूरत है लेकिन इसके बावजूद लोग अपना वतन छोड़कर दुनिया घूमने निकलते हैं।. पर्यटन हर देश ...

  22. जानिये क्या होता है इकोटूरिज्म? क्यों ये चार राज्य हैं इस मामले में

    इकोटूरिज्म ( What is ecotourism) का मतलब ही है कि प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेना. ऐसी ...

  23. What Is Tourism Definition In Hindi

    पर्यटन का अर्थ एवं परिभाषा - What Is Tourism Definition In Hindi पर्यटन का अर्थ एवं परिभाषा भारतीयों के लिए पर्यटन कोई नई घटना नहीं है। विभिन्न भाषाओं और विभिन्न क्षेत्रों ...

  24. Akshaya Tritiya 2024: Top 50+ quotes, wishes, WhatsApp status, and

    Akshaya Tritiya 2024 Wishes: Akshaya Tritiya, commemorated by Hindus and Jains globally during April or May, represents prosperity and new starts. Celebrated in various ways throughout India, it marks either Parshurama's birth or the start of the agricultural season. Observers participate in rituals, acts of generosity, and the acquisition of gold, reflecting cultural diversity. Greetings for ...

  25. Bad situations quotes in hindi

    ‎Show Spiritualparticles, Ep Bad situations quotes in hindi | Best poetry ever | motivational podcast of the day | Hare Krishna - Jan 9, 2024